बीजेपी ने जिले बार अपने प्रत्याशियों की लिस्ट जारी की

भाजपा ने निकाय चुनाव के लिए कसी कमर प्रत्याशियों की तलाश शुरू

Spread the love

उत्तराखण्ड
28 अप्रैल 2024
भाजपा ने निकाय चुनाव के लिए कसी कमर प्रत्याशियों की तलाश शुरू
देहरादून। लोकसभा चुनाव से फारिग होने के बाद अब भाजपा ने स्थानीय निकाय चुनाव के लिए कमर कस ली है। पार्टी जिताऊ प्रत्याशियों की तलाश के लिए 10 मई से प्रक्रिया शुरू कर सकती है। स्थानीय निकाय प्रकोष्ठ के तहत पार्टी टीमों का गठन करेगी और जिन्हें नामों का पैनल तैयार करने के लिए फील्ड में भेजा जाएगा।
भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट के मुताबिक, राज्य में निकाय चुनाव जल्द होने की संभावना है। पार्टी स्थानीय निकाय चुनाव के लिए पहले से तैयारी कर रही है। पार्टी को पूरा भरोसा है कि सभी नगर निगमों, नगर पालिकाओं और नगर पंचायतों में भाजपा जीत दर्ज करेगी।
राज्य की अधिकांश निकायों में भाजपा का कब्जा रहा है। इस वर्चस्व को बरकरार रखने के लिए पार्टी पूरी ताकत के साथ चुनाव में उतरेगी। भट्ट ने कहा, जल्द ही निकाय चुनाव को लेकर पार्टी पदाधिकारियों के साथ महत्वपूर्ण बैठक होगी।
पार्टी अगले माह 10 मई तक चुनाव की तैयारी में जुट जाएगी। सबसे पहले पार्टी प्रत्याशियों के चयन की प्रक्रिया शुरू करेगी। इसके लिए पदाधिकारियों की टीम बनाई जाएगी, जो क्षेत्र में जाकर नामों का पैनल तैयार करेगी। पार्टी के स्थानीय पदाधिकारियों और वरिष्ठ नेताओं की सहमति के आधार पर नामों के पैनल तैयार होंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *