उत्तराखण्ड
25 जनवरी 2024
भारतीय प्रबंध संस्थान (आईआईएम) की ओर उत्तिष्ठ के सातवें संस्करण का आयोजन 27 से
काशीपुर। काशीपुर स्थित भारतीय प्रबंध संस्थान (आईआईएम) की ओर से 27 और 28 जनवरी को उत्तिष्ठ के सातवें संस्करण का आयोजन किया जाएगा। वार्षिक उद्यमिता शिखर सम्मेलन में शीर्ष 10 स्टार्टअप के साथ ही 100 से अधिक स्टार्टअप के प्रतिभाग करने की उम्मीद है। एग्री मेला स्टार्टअप एक्सपो का उद्देश्य कृषि स्टार्टअप और उद्योग से संबंधित हितधारकों को एकजुट करना है। साथ ही विशेषज्ञों के बीच उद्यमशीलता पर विचार-विमर्श व अन्य गतिविधियों का आयोजन होगा। आईआईएम और फाउंडेशन फॉर इनोवेशन एंड एंटरप्रेेन्योरशिप डेवलपमेंट (एफआईईडी) के ई-सेल की ओर से कृषि और किसान कल्याण विभाग के सहयोग से दो दिवसीय कृषि मेला स्टार्टअप एक्सपो आयोजन किया जाएगा। इसका उद्देश्य इनोवेशन और सहयोग को बढ़ावा देना है।
पहले दिन आयोजित शिखर सम्मेलन में उड़ान 7.0 पिचिंग प्रतियोगिता, एचयूएलटी पुरस्कार, लाइव स्टार्टअप पिचिंग प्रतियोगिता, लीडर्स मंत्रा जैसे विभिन्न ज्ञानवर्धक कार्यक्रम होंगे। वहीं दूसरे दिन एक्सपो डे, कॅरिअर परामर्श सत्र, सांस्कृतिक प्रदर्शन, विज्ञान मेले का आयोजन होगा।
320 करोड़ की फंडिंग से स्टार्टअप को मिलेगा बल
आईआईएम और एफआईईडी के सीईओ राम कुमार ने कहा कि बीते सात वर्षों में कृषि और किसान कल्याण मंत्रालय ने आईआईएम काशीपुर के उत्तिष्ठ कृषि मेला, स्टार्टअप एक्सपो की बदौलत कुल 320 करोड़ रुपये की फंडिंग के साथ 140 से अधिक स्टार्टअप को सहयोग किया जाएगा। उन्होंने कहा कि इंवेंट कृषि स्टार्टअप की सफलता का एक महत्वपूर्ण बन गया है। इस कार्यक्रम में लगभग दस हजार लोगों के पहुंचने की उम्मीद है