भारत विकास परिषद् का मेहंदी तीजोत्सव 30 जुलाई को

भारत विकास परिषद् का मेहंदी तीजोत्सव 30 जुलाई को

Spread the love

उत्तराखण्ड
28 जुलाई 2022
भारत विकास परिषद् का मेहंदी तीजोत्सव 30 जुलाई को
काशीपुर (सूर्यवंशम टाइम्स)। भारत विकास परिषद काशीपुर के तत्वावधान में लगने वाला तीज मेहन्दी उत्सव परम्परा गत वर्षों की भांति इस वर्ष भी हरियाली तीज के पूर्व 30 जुलाई को श्रीरामलीला हाल में प्रातः 11 बजे से धूमधाम से लगाया जायेगा। परिषद के सचिव सचिन अग्रवाल ने बताया कि तीज मनाने वाली महिलाओं व बलिकायों को सड़क किनारे मेहंदी न लगानी पड़े इस उद्देश्य से परिषद हर वर्ष यह आयोजन करता है। उन्होंने बताया कि यहां मेंहदी लगाने वाली पूर्व निर्धारित महिलाओं को निःशुल्क स्थान उपलब्ध होगा ,जहाँ वह मेंहदी लगवाने वाली महिलाओं के उचित मूल्य पर मेंहदी लगा सकेंगी और वह मेंहदी लगाने से प्राप्त समस्त राशि स्वयं ले जा सकेंगी।

साथ ही कार्यक्रम में महिलाओ के लिये निःशुल्क एनीमिया, शुगर व वी.पी. की जांच भी होगी। इसके अलावा लक्की ड्रा, शोपिंग स्टॉल्स, फ़ूड प्लाज़ा आदि के स्टाल भी लगाये जायेंगे।

परिषद की महिला संयोजिका सुरभि बंसल ने सभी तीज मनाने वाली महिलाओं से ज्यादा से ज्यादा संख्या में आकर कुशल व कला की धनी बलिकाओं के उत्साह वर्धन का आहवान किया है। उन्होंने यह भी बताया कि तीजोत्सव मेला महिलाओ के द्वारा व महिलाओं के लिए होता है और इस मेले में सभी महिलाओ के लिये प्रवेश पूर्णतः निःशुल्क होगा।

इस अवसर पर परिषद परिषद के अध्यक्ष प्रियांशु बंसल, सचिव सचिन अग्रवाल, कोषाध्यक्ष अंकुर अग्रवाल, पूर्व प्रान्तीय महिला संयोजिका अनु अग्रवाल, निवर्तमान महिला संयोजिका शिल्पी गोयल, महिला संयोजिका सुरभि बंसल, ज्योति अग्रवाल, विभा मित्तल, रितु अग्रवाल, प्रियंका अग्रवाल, काव्या अग्रवाल, मिलन अग्रवाल, रेशु अग्रवाल, स्वाति अग्रवाल, सुगंधा अग्रवाल आदि सदस्य मौजूद थे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *