उत्तराखण्ड
11 नवम्बर 2022
भारत विकास परिषद की भारत को जानो प्रतियोगिता 13 नवंबर को
काशीपुर। विद्यालय के छात्र छात्राओं में अपने देश के प्रति प्रेम, गर्व एवं समर्पण के भाव को जाग्रत करने के उद्देश्य से भारत विकास परिषद के तत्वाधान में प्रत्येक वर्ष, सामान्य ज्ञान की भारत को जानो प्रतियोगिता आयोजित की जाती है।
काशीपुर शाखा के सचिव सचिन अग्रवाल ने बताया कि इस वर्ष उत्तराखंड पूरब प्रान्त में पचास हज़ार से अधिक व उत्तर मध्य क्षेत्र1 में तीन लाख से अधिक विद्यार्थियों ने प्रतिभाग लिया। प्रथम चरण विद्यालय स्तर, शाखा स्तर, प्रांतिय स्तर के वाद क्षेत्रीय स्तर पर यह प्रतियोगिता आयोजित की जाती है।
इस वर्ष क्षेत्रीय स्तर प्रतियोगिता का आतिथ्य करने का सौभाग्य उत्तराखंड प्रान्त की काशीपुर शाखा को मिला है। उन्होनें बताया कि प्रतियोगिता में 8 प्रान्तों से एक जूनियर व एक सीनियर वर्ग की टीम आगामी 13 नवंबर को शिवालिक होली माउंट एकेडमी के ऑडिटोरियम में प्रतिभाग करेंगी। विजयी टीम को रास्ट्रीय स्तर प्रतियोगिता में भाग करने का मौका मिलेगा।
अध्यक्ष प्रियांशु बंसल ने बताया कि काशीपुर शाखा उत्तराखंड पूरव प्रान्त क्षेत्रीय दायित्वधारियों, कार्यक्रम समन्वयक नरेंद्र अरोरा जी और कार्यक्रम सह समन्वयक अजय अग्रवाल जी के दिशा निर्देशों में सभी का आतिथ्य करने हेतु पूर्णतयः तैयार है।