उत्तराखण्ड
25 अगस्त 2022
भारत विकास परिषद द्वारा आयोजित राष्ट्रीय समूहगान प्रतियोगिता में जेनेसिस स्कूल विजयी घोषित
काशीपुर (सूर्यवंशम टाइम्स)। भारत विकास परिषद् क्षेत्र की समूहगायन प्रतिभाओं का सम्मान व प्रोत्साहन लगभग 28 वर्षों से करता आ रहा है। युवाओं में देशभक्ति भावना को बढ़ाने में देश भक्ति गीतों का योगदान सर्वविदित रहा है। गत वर्षों में काशीपुर शाखा ने रीजन स्तर तक अपना परचम लहराया है।
इस श्रंखला में परिषद् काशीपुर, जसपुर क्षेत्र के सीबीएसई व् उत्तराखंड शिक्षा परिषद् द्वारा संचालित इण्टर तक के विद्यालयों के छात्र/ छात्राओं के मध्य समूहगान प्रतियोगिता का आयोजन 24 अगस्त , बुधवार को महिमा रिसोर्ट, बाजपुर रोड में आयोजित किया।
कार्यक्रम का शुभरम्भ काशीपुर महापौर उषा चौधरी, सीए नवीन अरोरा, चौयरमैन सीआई आर सी मुरादाबाद ब्रांच, वरिष्ठ समाज सेवी आशीष गुप्ता, प्रान्तीय विषय प्रचारक सेवा भारती आलोक अग्रवाल रीजनल सचिव अजय अग्रवाल, प्रान्तीय प्रकल्प संयोजक आशीष गोयल, शाखा सरंक्षक मुकेश अग्रवाल, अध्यक्ष प्रियांशु बंसल, सचिव सचिन अग्रवाल, कोषाध्यक्ष अंकुर अग्रवाल, महिला संयोजिका सुरभि बंसल आदि ने सयुंक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलन व भारत माता, विवकानंद जी के चित्रों पर माल्यार्पण कर किया,मंच संचालन अध्यक्ष प्रियांशू बंसल ने किया।
प्रतियोगिता मेें प्रथम स्थान जेनेसिस इंटरनेशनल स्कूल, द्वितीय ब्राइट स्टार इंटरनेशनल स्कूल व तृतीय स्थान लिटल स्कॉलर्स ने प्राप्त क़िया। वहीं संस्कृत भाषा मे प्रथम जेनेसिस, द्वितीय हिंदी भाषा मे प्रथम ब्राइट स्टार जसपुर, द्वितीय जेनेसिस व तृतीय केंद्रीय विद्यालय रहे। वही संस्कृत भाषा मे प्रथम जेनेसिस, द्वितीय लिटिल स्कॉलर्स व तृतीय स्थान ब्राइट स्टार ने प्राप्त किया।
इसी अवसर पर गुरुवंदन छात्र अभिनंदन प्रकल्प के अंतर्गत नगर के मेधावी छात्रों तथा उनके गुरुओं को पुरस्कृत तथा सम्मानित किया गया।
निर्णायक मंडल में प्रभाकर जोशी (डिप्लोमा गायन विभाग काशी विश्वनाथ विद्यालय), श्रीमती शर्मिष्ठा चक्रबर्ती बिष्ट, श्रीमती मृणाली, अश्वनी जैन
एमवएव(संगीत) थे।
सचिव सचिन अग्रवाल ने बताया कार्यक्रम में इस बार 20 विद्यालयों ने भाग लिया। विद्यालय की एक टीम को हिंदी व संस्कृत भाषा मे भाग लेना होता है। बच्चों की सुंदर प्रस्तुति ने सबका मन मोह किया।
कार्यक्रम के मध्य वरिष्ठ समाजसेवी व परिषद के विशेष आमंत्रित सदस्य योगेश जिंदल, गीतिका जोशी उपखंड शिक्षा अधिकारी रामगढ़, विवेक राय नगर आयुक्त काशीपुर, सफल बत्रा, निर्देशक आई आई एम फीड, प्रान्तीय सयोंजक संपर्क सचिन पैगिया आदि अतिथिगणों का आगमन हुआ व सभी ने कार्यक्रम की भूरी भूरी प्रशंसा की। कार्यक्रम के मध्य सभी के लिए सहभोज तथा कार्यक्रम के उपरांत अल्पाहार की व्यवस्था की गई।
इस अवसर पर परिषद से संयोजक शलभ बंसल , गौरव गर्ग, अनुज गुप्ता , नीरज शर्मा, सचिन अग्रवाल, सुमित शंकर, मोहित अग्रवाल, राम अग्रवाल, मनु अग्रवाल, अनुज अग्रवाल, सीए सौरभ अग्रवाल, शक्ति अग्रवाल, शोभित अग्रवाल, प्रिंस अग्रवाल, विभु गोयल, आशीष अग्रवाल, मनु अग्रवाल, एमपी गुप्ता, आदेश गुप्ता, सौरभ अग्रवाल, पंकज अग्रवाल adv, काव्या अग्रवाल, रेशु अग्रवाल, मिलन अग्रवाल, गीतिका रस्तोगी, स्नेहा अग्रवाल, सुभाष चंद्र आदि
सूर्यवंशम टाइम्स
बेव न्यूज पोर्टल व समाचार पत्र
काशीपुर एवं हरिद्वार से प्रकाशित
दूरभाष – 7037821378
email – suryavanshamtimes@gmail.com
facebook – suryavanshamtimes
whatsup – 7037821378