उत्तर प्रदेश
20 मई 2025
मंडल रेल प्रबंधक सुश्री वीणा सिन्हा ने हाथरस सिटीे एवं उझानी रेलवे स्टेशन पर अमृत भारत स्टेशन योजना के अंतर्गत किये गये पुनर्विकास कार्यों का किया निरीक्षण
बरेली । अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत सम्पूर्ण भारतवर्ष में 103 रेलवे स्टेशनों का पुनर्विकास का कार्य पूर्ण कर लिया गया है। जिनका माननीय प्रधानमंत्री, भारत सरकार श्री नरेंद्र मोदी द्वारा 22 मई, 2025 को विडियों कॉन्फ्रेसिंग के माध्यम द्वारा उद्घाटन किया जाएगा। उद्घाटन की तैयारियों को लेकर इज्जतनगर मंडल के मंडल रेल प्रबंधक सुश्री वीणा सिन्हा ने हाथरस सिटीे एवं उझानी रेलवे स्टेशन पर अमृत भारत स्टेशन योजना के अंतर्गत किये गये पुनर्विकास कार्यों का निरीक्षण किया। हाथरस सिटी एवं उझानी रेलवे स्टेशन के निरीक्षण के दौरान उन्होंने अमृत भारत स्टेशन के अंतर्गत किए गए विकास कार्यों का निरीक्षण किया। कार्य की गुणवत्ता परखी और संबंधित को निर्देश दिया। उन्होंने हाथरस सिटी एवं उझानी रेलवे स्टेशन पर यात्री सुविधाओं के नियमित वीआईपी रूम महिला एवं पुरुष प्रतीक्षालय कक्ष, प्लेटफार्म के विस्तारीकारण, यात्री छाजन एवं स्टेशन पर लगी पीपी शेल्टर एवं आरसी बेंचेज, वाटर बूथ, डस्ट बीन, पंखे एवं विद्युत प्रकाश समेत स्टेशन सुंदरीकरण के कार्यों का निरीक्षण किया और संबंधित को निर्देश दिया। उन्होंने स्टेशन भवन एवं स्टेशन परिसर में साफ-सफाई रखने एवं कूड़ा-कचरा प्रबंधन का सख्त निर्देश दिया। इस दौरान उन्होंने पार्किंग स्थल का भी निरीक्षण किया।
ज्ञातव्य हो कि इज्जतनगर मंडल पर इज्जतनगर, बरेली सिटी, उझानी एवं हाथरस सिटी रेलवे स्टेशनों को अमृत भारत स्टेशन योजना के अंतर्गत पुनर्विकास का कार्य पूर्ण कर लिया गया है। जिसके तहत स्टेशन भवन के फसाड में आधुनिक तरीके से सुदृढ़ कर सर्कुलेटिंग परिसर, यातायात संचालन क्षेत्र एवं पार्किंग क्षेत्र का विकास कार्य पूर्ण कर लिया गया है। यात्री प्रतीक्षालय कक्षों के उन्नयन कार्य करते हुए आंतरिक साजो-सज्जा सहित प्लेटफार्मों पर उपलब्ध यात्री प्रसाधनों में सुधार कर आधुनिक मॉडर्न टॉयलेट ब्लॉक का प्रावधान किया गया है। प्लेटफॉर्मों पर कोच गाइडेंस प्रणाली, यात्रियों को ट्रेनों के आगमन/प्रस्थान की जानकारी प्रदान करने के लिए प्लेटफॉर्मों पर ट्रेन डिस्प्ले बोर्ड लगायें गये हैं। यात्रियों की सुविधा के लिए मिनी २ोल्टर्स में पंखे, लाईटें तथा प्लेटफॉर्मों पर २ाीतक जल की भी व्यवस्था की गई है। यात्रियों को अनावश्यक लंबी कतार न लगानी पड़े इसके लिए प्लेटफॉर्म पर टिकट हेतु ए.टी.वी.एम. मशीने लगाई गई हैं।
इस निरीक्षण के दौरान वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक श्री संजीव शर्मा, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक, इज्जतनगर डॉ. यू. नाग, वरिष्ठ मंडल सिंगनल एवं दूर संचार इंजीनियर श्री प्रवेश कुमार, वरिष्ठ मंडल इंजीनियर (यांत्रिक) श्री शुभम कुमार सिंह, वरिष्ठ मंडल इंजीनियर-।। श्री विपिन कुमार यादव, मंडल सुरक्षा आयुक्त श्री पवन कुमार श्रीवास्तव एवं उप मुख्य परियोजना प्रबंधक श्री ए.के. सिंह सहित पर्यवेक्षक एवं रेल कर्मी उपस्थित थे।