मंडी समिति के एक अधिकारी 1 लाख रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार

मंडी समिति के एक अधिकारी 1 लाख रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार

Spread the love

उत्तराखण्ड
24 जुलाई 2025
मंडी समिति के एक अधिकारी 1 लाख रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार
काशीपुर। काशीपुर में मंडी समिति में भ्रष्टाचार का चौंकाने वाला मामला सामने आया है. जिसके तहत मंडी समिति के एक अधिकारी द्वारा रिश्वत मांगने की शिकायत मिलने के बाद हल्द्वानी से आई विजिलेंस टीम ने दो फाइलों के लिए एक लाख रुपए से ज्यादा की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया है. रिश्वत की यह मांग अधिकारी ने लाइसेंस जारी करने के नाम पर की थी.

रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्ताररू विजिलेंस की ओर से जारी प्रेस रिलीज के अनुसार, काशीपुर में मुरादाबाद रोड स्थित नवीन अनाज मंडी में तैनात इस अधिकारी के पास फल सब्जी मंडी में लाइसेंस के लिए शिकायतकर्ता शफायत एवं शकील अहमद ने आवेदन किया था. आरोप था कि आवेदन के लिए इस अधिकारी ने दो फाइलों के एक लाख बीस हजार रुपए की मांग की थी. शिकायत मिलने के बाद विजिलेंस की टीम ने जाल बिछाया और आरोपी को तय रकम लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया.

सुविधा शुल्क के नाम पर ले रहा था 1 लाख 20 हजार की रिश्वतरू गिरफ्तारी के बाद मंडी परिसर में हड़कंप मच गया. मौके पर भारी मात्रा में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है. विजिलेंस टीम की कार्रवाई जारी है. विजिलेंस की ओर से जानकारी दी गई है कि आरोपी द्वारा मंडी समिति में लाइसेंस बनवाने की प्रक्रिया के एवज में प्रति लाइसेंस 60 हजार रुपये की मांग की जा रही थी. जांच में आरोप प्रथम दृष्टया सही पाए जाने पर विजिलेंस हल्द्वानी ने प्लान बनाकर आरोपी को गिरफ्तार किया.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *