उत्तराखण्ड
3 सितम्बर 2021
मंहगाई ने बिगाडा आम आदमी का बजट
काशीपुर। देश में आज मंहगाई बढ़ी जा रही है गैस सिलेण्डर के दाम आसमान छूं रहे रहे है जिससे आम आदमी की रसोई का बजट बिगड गया है इस पर एक गाना याद आ रहा है सखी सइयां तो खूब कमात है ये महंगाई डायन खाए जात है.. फिल्म पीपली लाइव का यह गीत लगातार बढ़ रही महंगाई पर सटीक बैठता है। राशन और सब्जी से लेकर अन्य घरेलू सामान तक के दामों में बेतहाशा वृद्धि हुई है। 15 दिन में ही खाद्य पदार्थों की कीमतों में 10 से 15 फीसदी की वृद्धि हो गई है। आम आदमी महंगाई को लेकर खासा परेशान है। लोगों का कहना है कि कोरोना काल के संकट से जूझते-जूझते करीब डेढ़ साल होने को है और अब लगातार बढ़ती महंगाई ने कमर तोड़ दी।
कोरोनाकाल में लोग महंगाई से जूझ रहे हैं। इस बीच घरेलू गैस और व्यावसायिक गैस सिलिंडरों की कीमत में हो रही वृद्धि ने आग में घी का काम कर दिया है। सब्जी से राशन तक महंगा हो गया है। कुछ समय पहले तक आटा 26 रुपये प्रति किलो मिलता था अब 30 रुपये प्रति किलो मिल रहा है। इसी तरह चावल (एचएम) 36 रुपये, अंगूरी 40 रुपये, सरबती 60, बासमती 100 रुपये पहुंच गया है। दालों की कीमत भी आसमान छू रही है। नगर के प्रमुख कारोबारी हरीश जोशी ने बताया कि पेट्रोल-डीजल के लगातार बढ़ते दाम से खाद्य आपूर्ति महंगी हो रही है। ट्रांसपोर्ट खर्च बढ़ने से इसका सीधा असर खाद्य वस्तुओं के दामों पर पड़ रहा है।
दाल के नाम – कीमत
अरहर -110-120
मलका- 90-95
उड़द-110
मूंग-110
चना दाल-80-90
चना साबुत-75-80
काबुले चने-120
राजमा-130-150
लोबिया-100
सफेद मटर-80
काला मसूर-90-100
मूंग साबुत-120
भट देशी-90
गहत देशी-100
तेल के नाम-कीमत
सरसों का तेल-180
रिफाइंड-160
अन्य खाद्य पदार्थ- कीमत
चाय पती-340
चीनी-44
आटा-30
चावल (एचएम)- 36
चावल अंगूरी- 40
चावल सरबती- 60,
चावल बासमती- 100
सब्जी के नाम-कीमतें
आलू-25-30
प्याज-30
टमाटर-30
फूल गोबी-80
बंद गोबी-30
लौकी-20
कद्दू-20
तुरई-30
बैगन-30
भिंडी-30
शिमला मिर्च-60
अरबी-40
परवल-60
नोट- (उपरोक्त सभी खाद्य वस्तुओं के दाम रुपये प्रति किलो में हैं।)
बढ़ती महंगाई की मार ने रसोई का बजट ही बिगाड़ दिया है।
