उत्तर प्रदेश
16 जनवरी 2020
मकर संक्रान्ति: कहीं खिचडी तो कहीं चाय का वितरण
सहारनपुर। सहारनपुर की राष्ट्रीय चेतना सेवा समिति एंव दीनानाथ बाजार व्यापारी एसोसिएशन की ओर से मकर संक्राति के पर्व पर खिचडी और चाय का वितरण किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ एडीएम वित्त एंव राजस्व अंबेडकर नगर की पत्नी सुरभि वर्मा द्वारा किया गया। सुरभि वर्मा ने कहा कि ऐसे कार्यक्रम समय-समय पर होते रहने चाहिए। इंस्पेक्टर बबूल वर्मा ने कहा कि ऐसे कार्यक्रम समाज में एक अच्छा संदेश देते है। ऐसे कार्यक्रम भाईचारा और एकता का प्रतीक है। बाजार को इस मौके पर बहुत ही सुंदर सजाया गया था। इस दौरान मंडल अध्यक्ष शंकर अरोडा, महानगर अध्यक्ष अर्चित अग्रवाल, राजीव अग्रवाल, डॉ.साकेत गर्ग, अनुज गर्ग, वरुण मित्तल, लवी, विक्रम, सोनू, अमित शर्मा, शैकी मित्तल, वेद प्रकाश आदि मौजूद रहे। वहीं महाराजा अग्रसैन चैक पर अंतराष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन की ओर से मकर संक्राति पर खिचडी प्रसाद का वितरण किया गया। भाजपा महानगर अध्यक्ष राकेश जैन, संस्था संरक्षक त्रिलोक चंद गुप्ता, महावीर प्रसाद, एडवोकेट अरुण कुमार, रमेश चंद बंसल, राजेंद्र गुप्ता, एसके गुप्ता, दिनेश गोयल, सुनील गुप्ता, रामराजीव सिंघल, संगीता गोयल, कुसुम अग्रवाल, अनिल मित्तल, मुकेश गोयल, एमके गुप्ता, राजीव गुप्ता, राजेंद्र गुप्ता, राजीव अग्रवाल ने महाराजा अग्रसैन की मूर्ति पर माल्यापर्ण किया। इसके बाद सदस्यों की ओर से खिचडी प्रसाद का वितरण किया गया। इस दौरान अशोक अग्रवाल, निलेष गुप्ता, विपुल गुप्ता, नवनीत गोयल, ब्रिजेश अग्रवाल, विनोद गुप्ता, अमित गर्ग, राहुल माहेश्वरी, चंद्रपाल गर्ग, विजय गुप्ता, मयंक गर्ग, नीरज माहेश्वरी, राजकुमार गुप्ता, सुरेंद्र अग्रवाल, राजेश गुप्ता, शीतल विश्नोई, दीपक अग्रवाल आदि मौजूद रहे।
जुड़े रहिये हमारे साथ ऐसी ही ताज़ा खबरों से अपडेट रहने के लिए
अन्य ख़बरों की जानकारी के लिए हमें फेसबुक पर ज्वाइन करें और ट्विटर पर फॉलो करें
कमेंट में बताएं और न्यूज शेयर करें