उत्तराखंड
24 जनवरी 2025
मतगणना 8:00 बजे प्रारंभ होगी, मतगणना स्थल पर 40, वार्ड में 40 टेबल लगाये
काशीपुर । 25 जनवरी कल को निकाय चुनाव में हुए मतदान की मतगणना का कार्य किया जाएगा। मतगणना 8:00 बजे प्रारंभ होगी इसके लिए प्रशासन ने सभी तैयारियां पूरी कर ली है। काशीपुर में नगर निगम के अलावा जसपुर व महुआखेड़ा गंज नगर पालिका और नगर पंचायत महुआडाबरा के लिए अलग-अलग मतगणना स्थल बनाए गए हैं। काशीपुर नगर निगम की मतगणना के लिए निगम ने मतगणना स्थल पर 40, वार्ड में 40 टेबल और जसपुर नगर पालिका की मतगणना के लिए 20 टेबल लगाए है। महुआखेड़ा गंज नगर पालिका के लिए 7 टेबल व नगर पंचायत महुआडाबरा के लिए 10 टेबल लगाई गई हैं। उधर शुक्रवार को मतगणना स्थल पर सन्नाटा पसरा रहा, कर्मचारी मतगणना स्थल लाइटिंग, सीसीटीवी को दुरुस्त करने में जुटे रहे।
