मतदान 8:00 बजे प्रारंभ होगा, प्रत्याशियों के बस्ते बूथ के 200 मीटर परिधि के बाहर लगाना सुनिश्चित करेगें

Spread the love

उत्तराखंड
22 जनवरी 2025
मतदान 8:00 बजे प्रारंभ होगा, प्रत्याशियों के बस्ते बूथ के 200 मीटर परिधि के बाहर लगाना सुनिश्चित करेगें

रूद्रपुर। जनपद उधमसिंह नगर की 17 नगर निकायों में निष्पक्ष, शान्तिपूर्ण व निर्वाध मतदान कराने हेतु 619 पोलिंग पार्टियां सुरक्षा बल के साथ मतदेय स्थलों को हुई रवाना।
नगर निकाय निर्वाचन को निष्पक्ष, स्वतंत्र, पादर्शिता के साथ सम्पन्न कराने के लिये जिला निर्वाचन अधिकारी नितिन सिंह भदौरिया की निर्देशन में बुद्धवार को जनपद उधमसिंह नगर के 09 नगर निकायों रूद्रपुर, नगला, गदरपुर, बाजपुर लालपुर, दिनेशपुर, गुलरभोज, केलाखेड़ा व सुल्तानपुर के लिये 263 पोलिंग पार्टियों ने बगवाड़ा मंडी से मतदान सामाग्री लेकर मतदेय स्थलों को प्रस्थान किया। इसी तरह नवीन फल मण्डी काशाीपुर से 04 निकायों काशीपुर, महुआखेड़ा गंज, जसपुर व महुआडाबरा के लिए 234, मण्डी समिति सितारगंज से नगर निकाय सितारगंज, शक्तिगढ़ व नानकमत्ता के लिए 50 पोलिंग पार्टियां तथा मण्डी समिति खटीमा से नगर निकाय खटीमा में शान्तिपूर्ण मतदान कराने हेतु 72 मतदान पार्टिया मतदान सामग्री लेकर सुरक्षा बलों के साथ रवाना हुई।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने समस्त कार्मिकों की हौसला अफजाही की व आपसी समन्वय के साथ टीम भावना से कार्य करते हुये अपने दायित्वों का भलिभांति निर्वहन कर मतदान सम्पन्न कराने को कहा। उन्होने कहा कि मतदान दिवस के दिन निर्धारित समय प्रातः 8 बजे से मतदान प्रारम्भ कराना सुनिश्चित करायेगें। उन्होने कहा कि निर्वाचन प्रक्रिया सम्पादित करने के दौरान किसी प्रकार की घबराने की जरूरत नही है, शालीनता से धैर्य पूर्वक कार्य कर पारदर्शिता से मतदान सम्पन्न कराये। उन्होने कहा कि बूथ के भीतर मोबाईल पूर्णतः प्रतिबन्धित है तथा प्रत्याशियों के बस्ते बूथ के 200 मीटर परिधि के बाहर लगाना सुनिश्चित करेगें। उन्होने पिंक बूथ में तैनात महिला कार्मिकों की भी हौसला अफजाही करते हुये धैर्य के साथ कार्य कर पादरर्शिता से मतदान सम्पन्न कराने को कहा व शुभकामनाएं भी दी।
उप जिला निर्वाचन अधिकारी अशोक जोशी ने बताया कि नगर निकाय रूद्रपुर के 40 वार्डो में मतदान हेतु 158 मतदान पार्टियां, नगला के 07 वार्डों में 07, गदरपुर के 11 वार्डो 22, बाजपुर के 13 वार्डों में 27, लालपुर के 04 वार्डों में 06, दिनेशपुर के 09 वार्डों में 14, गुलरभोज के 07 वार्डों में 07, केलाखेड़ा के 09 वार्डों में 12, सुल्तानपुर के 07 वार्डों में 10, काशीपुर के 40 वार्डों में 160, महुआखेड़ा गंज के 09 वार्डों में 13, जसपुर के 20 वार्डों में 53, महुआडाबरा के 07 वार्डों में 08, खटीमा के 20 वार्डों में 72, सितारगंज के 13 वार्डों में 33, शक्तिगढ़ के 07 वार्डों में 08 व नानकमत्ता के 07 वार्डों में 09 मतदान पार्टियां रवाना हुई। उन्होने बताया कि 131 मतदान पार्टियां रिजर्व को रिटर्निंग ऑफिसर के सुपुर्दगी में रखा गया है।
मतदान पार्टियों के बिगवाड़ा मण्डी स्थल से रवानगी के दौरान प्रेक्षक नगर निकाय रूद्रपुर, नगला व लालपुर जय किशन द्वारा निरीक्षण किया गया।
इस अवसर पर आर ओ टीएस मर्तोलिया, आशिमा गोयल, मनीष बिष्ट, डॉ0 अमृता शर्मा, सुशील कुमार, एसपी सिटी उत्तम सिंह नेगी, नोडल कार्मिक के एस रावत सीओ निहारिका तोमर, आर डी मठपाल सहित एआरओ, जोनल व सैक्टर मजिस्टेªट आदि मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *