उत्तराखण्ड
7 मई 2020
मन्दिर में तीसरी बार हुई चोरी की घटना
काशीपुर । नगर के आर्य नगर स्थित, नेहा गैस एजेन्सी के पास मां चामुंडा देवी मंदिर में रात्रि चोरी हो गई। विदित हो कि इस मंदिर में चोरी की ये तीसरी घटना है। चोर वहां रखी नगदी व कुछ मूर्तियां चुराकर फरार हो गए। चोर ऊपर छत से फाइबर की शीट काटकर मंदिर में घुसे। मंदिर में रखे सामान को इधर उधर फैला दिया तथा वहाँ रखे लगभग 7-8 हजार रुपए और कुछ छोटी मूर्तियां लेकर फरार हो गए।