देह व्यापार में लिप्त दो महिलाओं सहित एक पुरुष गिरफ्तार

मसाज की आड़ में देह व्यापार कराने वाले स्पा सेंटर के मालिक व संचालिका गिरफ्तार

Spread the love

उत्तराखण्ड
27 मार्च 2022
मसाज की आड़ में देह व्यापार कराने वाले स्पा सेंटर के मालिक व संचालिका गिरफ्तार
रूद्रपुर। नगर में युवतियों से मसाज की आड़ में देह व्यापार कराने वाले स्पा सेंटर के मालिक व संचालिका को एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट ने गिरफ्तार किया है. साथ ही स्पा सेंटर से टीम को आपत्तिजनक सामग्री भी बरामद हुई है. मामले में मुकदमा दर्ज कर अग्रिम कार्रवाई की जा रही है। दरअसल, एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट को सूचना मिल रही थी कि स्पा सेंटर (गैलेक्सी) रुद्रपुर में मसाज के नाम पर संचालक व मालिक मिलकर बाहरी राज्यों से युवतियों को अपने पास रखकर अनैतिक कार्य करा रहे हैं. सूचना पर छापेमारी की गई. मौके पर स्पा सेंटर में कई अनियमितताओं के अतिरिक्त आपत्तिजनक सामग्री भी बरामद हुई. युवतियों ने बताया गया कि स्पा सेंटर का मालिक व संचालिका उनसे मसाज के नाम पर अनैतिक काम करवाते हैं. मना करने पर काम से निकाल देने की धमकी देते हैं. गरीबी व बेरोजगारी के कारण मजबूरी में इस काम को कर रही हैं. युवतियां हरियाणा, फरीदाबाद व दिल्ली राज्य की रहने वाली हैं. मौके पर स्पा सेंटर के मालिक व संचालिका संदीप वर्मा और निकिता को गिरफ्तार किया गया.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *