1 जनवरी 2020
महंगा हो गया रसोईं गैस सिलेंडर
दिल्ली। नये साल के पहले ही दिन अब उपभोक्ताओं को बढ़े रेटों में गैस सिलेण्डर मिलेगा। क्योंकि रेट रिवीजन के बाद गैस कम्पनियों ने गैर-सब्सिडी वाले घरेलू गैस सिलेंडर (14.2 किलो) के दामों में 19 रुपये का इजाफा किया है। अब घरेलू सिलेंडर 749 रुपये का हो गया है। जबकि कमर्शियल सिलेंडर (19 किलो) पर 29.50 रुपये का इजाफा हुआ है। कारोबारियों को अब सिलेंडर के लिए 1325.00 रुपये चुकाने होंगे। वहीं पांच किलो वाले छोटू सिलेंडर पर सात रुपये की बढ़ोतरी के बाद यह 276 रुपये का पड़ेगा। इस बार घरेलू गैस उपभोक्ताओं के खातों में 238.10 रुपये की सब्सिडी आएगी। बढ़े हुए दाम बुधवार (आज) सुबह से लागू हो गए अगस्त 2019 में 611.50 रुपये का घरेलू गैस सिलेंडर, जनवरी 2020 में 749 रुपये का हो गया है। यानी बीते पांच महीनों में रसोई गैस के बाजार भाव में 137 रुपये बढ़े हैं। जबकि व्यवसायिक (कामर्शियल) सिलेंडर का प्रयोग करने वाले कारोबारियों पर प्रति सिलेंडर 230 रुपये का बोझ पड़ा है।
सिलेंडर दाम
14.2 किलो – 749.00 रुपये
19 किलो – 1325.00 रुपये
05 किलो – 276.00 रुपये
बीते वर्ष एक जनवरी 2019 को घरेलू सिलेंडर (14.2 किलो) के बाजार भाव में रिकार्ड 121 रुपये और कामर्शियल सिलेंडर पर 190 रुपये की भारी कमी हुई थी। इससे घरेलू रसोईं गैस सिलेंडर 724 रुपये का और कमर्शियल सिलेंडर 1286.50 रुपये का हो गया था।
जुड़े रहिये हमारे साथ ऐसी ही ताज़ा खबरों से अपडेट रहने के लिए
अन्य ख़बरों की जानकारी के लिए हमें फेसबुक पर ज्वाइन करें और ट्विटर पर फॉलो करें