महानगर अध्यक्ष बनने पर पाल समाज ने किया अलका पाल का अभिनंदन

महानगर अध्यक्ष बनने पर पाल समाज ने किया अलका पाल का अभिनंदन

Spread the love

उत्तराखण्ड
9 दिसम्बर 2025
महानगर अध्यक्ष बनने पर पाल समाज ने किया अलका पाल का अभिनंदन
काशीपुर। पाल महासभा काशीपुर द्वारा अखिल भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस कमेटी की नवनियुक्त काशीपुर महानगर अध्यक्ष अलका पाल का नागरिक अभिनंदन कर कांग्रेस हाईकमान का आभार जताया। पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार पाल समाज के सदस्यों ने स्थानीय गौतम नगर स्थित पाल सभा में काशीपुर कांग्रेस की नवनियुक्त महानगर/जिला अध्यक्ष अलका पाल का नागरिक अभिनंदन करते हुए उनको पगड़ी और शॉल पहनाकर स्वागत करते हुए कहा कि काशीपुर कांग्रेस के इतिहास में पहली बार किसी अति पिछड़े वर्ग की महिला को कांग्रेस हाईकमान ने महानगर अध्यक्ष बनाकर जो गौरव प्राप्त प्रदान किया है, उसके लिए पाल समाज सदैव कांग्रेस हाईकमान के प्रति कृतज्ञ रहेगा। इस अवसर पर पाल सभा के अध्यक्ष अमर सिंह पाल एवं कुमाऊँ मंडल अध्यक्ष सुंदरलाल पाल ने शाल औढाकर अलका पाल को महानगर/जिला अध्यक्ष बनने की बधाई दी। नागरिक अभिनंदन कार्यक्रम में बड़ी संख्या में महिलाओं और पुरुषों ने नवनियुक्त महानगर/जिला अध्यक्ष अलका पाल का माल्यार्पण कर माता अहिल्याबाई होल्कर जी की प्रतिमा भेट की। इस अवसर पर पाल समाज के वरिष्ठ नेता कुंवर पाल सिंह, ओबीसी आयोग के पूर्व सदस्य ब्रह्म सिंह पाल,जगदीश पाल, सुभाष पाल , राजीव पाल, मुकुल कुमार पाल , उमा पाल , यशोदा पाल, राकेश कुमार पाल ने अलका पाल द्वारा किए गए सामाजिक कार्यों एवं पार्टी के लिए उनके योगदान को सभी के सम्मुख रखा। सम्मान समारोह में नवनियुक्त महानगर/जिला अध्यक्ष अलका पाल ने अपने संबोधन में सभी का आभार व्यक्त कर सर्व समाज के हितों की बात करते हुए कहा कि उनकी पार्टी सभी वर्गों का सम्मान कर पिछड़े वर्ग के उत्थान एवं देश निर्माण के लिए दृढ़ संकल्पित है। कार्यक्रम का संचालन पाल सभा समिति के सचिव राजपाल सिंह ने किया। सभा में सर्वश्री दुलार सिंह पाल, नंदराम पाल, विद्यावती पाल, महेश पाल, पुष्पा पाल , कुसुम पाल ,उपेंद्र पाल ,राजीव पाल श्री विनोद पाल ,फूल सिंह पाल शिव कुमार पाल श्री नरेश पाल, बलजीत सिंह पाल , शकुंतला पाल, शारदा देवी,महेंद्र कुमारी आदि सहित पाल समाज के अनेकों सम्मानित लोग उपस्थित थे, वहीं सभी लोगों ने पाल समाज की एकता और उत्थान पर बल देने का संकल्प लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *