उत्तराखण्ड
13 दिसम्बर 2025
महानिदेशक बंशीधर तिवारी जनपद भ्रमण के दौरान जिला सूचना कार्यालय पहुंचे
रूद्रपुर । अपर सचिव मा, मुख्यमंत्री /सूचना एवं लोक संपर्क विभाग के महानिदेशक बंशीधर तिवारी ने शुक्रवार को जनपद भ्रमण के दौरान जिला सूचना कार्यालय पहुंचे। कार्यालय पहुँचने पर जिला सूचना अधिकारी गोविंद सिंह बिष्ट सहित जिले के पत्रकार बंधुओं ने उन्हें पौधा भेंट कर आत्मीय स्वागत किया।
इस अवसर पर महानिदेशक महोदय ने पत्रकारों के साथ सौहार्दपूर्ण संवाद स्थापित करते हुए उनके सुझाव, समस्याएँ एवं कार्य-सम्बंधी मुद्दे विस्तारपूर्वक सुने। श्री तिवारी ने कहा कि मीडिया समाज और प्रशासन के मध्य सेतु का कार्य करती है तथा जनसरोकारों को उजागर करने में भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण है। उन्होंने पत्रकारों को लोकतंत्र का चौथा स्तंभ बताते हुए उनकी निष्पक्ष एवं जनहित को प्राथमिकता देने वाली कार्यशैली की सराहना की। उन्होंने आश्वासन दिया कि पत्रकारों द्वारा उठाए गए सभी मुद्दों पर विभागीय स्तर से संवेदनशीलता के साथ आवश्यक कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी तथा शीघ्रता से समाधान किया जायेगा। श्री तिवारी ने जिला सूचना अधिकारी एवं समस्त मीडिया प्रतिनिधियों को गुणवत्तापूर्ण सूचना प्रसारण, त्वरित तथ्य संप्रेषण तथा सकारात्मक संवाद की संस्कृति को और मजबूत करने की दिशा में कार्य करने हेतु प्रोत्साहित किया।
महानिदेशक ने कहा कि तेज़ी से बदलते सूचना-परिदृश्य में मीडिया की जिम्मेदारियाँ और बढ़ गई हैं, ऐसे में सत्य, पारदर्शिता और जनविश्वास को सर्वाेपरि रखते हुए कार्य करना समय की आवश्यकता है। उन्होंने विभागीय कार्यों की समीक्षा के साथ आगामी योजनाओं एवं जनसंचार से संबंधित गतिविधियों को और प्रभावी बनाने पर भी चर्चा की। पत्रकार साथियों ने श्री तिवारी का आभार व्यक्त किया और बेहतर सहयोग एवं समन्वय के लिए विभाग से प्राप्त आश्वासनों का स्वागत किया।
