कृपया ध्यान दे - कैश ले जाने के बने नियम रिकार्ड रखे साथ

महिलाओं के खाते में पहुंचे 30 लाख रूपये

Spread the love

उत्तर प्रदेश
9 अक्टूबर 2021
महिलाओं के खाते में पहुंचे 30 लाख रूपये
पीलीभीत। राज्य में स्वयं सहायता समूह से जुड़ी महिलाओं के खाते में एकाएक तीस लाख रुपये जमा हो गए। जब महिलायें अपनी पासबुक अपडेट कराने बैंक पहुंची तो पता चला। बैेंक द्वारा जांच में पता चला कि एक गलती की वजह से उनके खाते में 30 हजार रूपये की जगह 30 लाख रुपये पहुंच गए। अफसरों ने बैंक खाते में पहुंचे अतिरिक्त पैसे वापस कराए। राष्ट्रीय आजीविका मिशन के तहत जिल भर की ग्राम पंचायतों में स्वयं सहायता समूह संचालित है। समूह की महिलाओं के उत्थान के लिए सरकार की ओर से महिलाओं को धनराशि दी जाती है। ब्लाक क्षेत्र के टंडोला गांव में संचालित जागृत स्वयं सहायता समूह के खाते में 30 हजार रुपये का बजट भेजा जाना था, पर खाते में 30 लाख रुपये पहुंच गया। महिलाओं ने सूचना संबंधित अफसरों को दी। मरौरी बीडीओ डा. बृजेश कुमार गौतम ने बताया कि विकास भवन में स्थित बैंक में समूहों का बैंक खाता है। इसमें जागृति स्वयं सहायता समूह के संयुक्त खाता में गलती से 30 लाख रुपये चले गए थे। बैंक को पत्र लिखकर धनराशि वापस करा दी गई है। यह गलती कहां से हुई है इसकी जानकारी की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *