मध्यप्रदेश
5 सितम्बर 2021
महिलाओं ने पानी से भरे गड्ढों में किया अनोखा रैंप वॉक
भोपाल । प्रदेश के मुख्यमंत्री ने एक बार बयान दिया था कि अमेरिका से अच्छी सड़कें तो प्रदेश में हैं. इस बयान को लेकर प्रदेश की राजनीति में हलचल भी हुई थी. कांग्रेस ने इस पर सरकार को घेरा था। लेकिन शनिवार को राजधानी भोपाल की खस्ताहाल सड़कों का विरोध करते हुए दानिश नगर में महिलाओं ने पानी से भरे गड्ढों में रैंप वॉक किया। निवासियों का कहना है कि कई दिनों से सड़कों का मेंटीनेंस नहीं हुआ है. इस वजह से सड़कें गड्ढों में तब्दील हो गई हैं। जिसके चलते आवागमन दूभर हो गया है. बाग मुगालिया स्थित दानिश नगर में सड़कों की समस्याओं को लेकर स्थानीय रहवासियों ने विरोध जताया. कॉलोनी की महिलाओं और बच्चों ने पानी से भरे गड्ढे में रैंप वॉक किया.लोगों का कहना है कि सड़कों को सुधारने के लिए कॉलोनाइजर से लेकर नगर निगम में शिकायत कर चुके हैं. बावजूद इसके इस समस्या का समाधान नहीं हो रहा है। हम नगर निगम को टैक्स देते हैं फिर हमको मूलभूत सुविधाएं क्यों नहीं दी जा रही. यहां रहने वाली महिला ने बताया कि उनकी पोती साइकिल चलाते हुए इन गड्ढों में गिर गई, जिसके कारण उसके हाथ में भी फैक्चर हो गया।
