महिला कल्याण विभाग द्वारा चलाया जागरूकता अभियान

महिला कल्याण विभाग द्वारा चलाया जागरूकता अभियान

Spread the love

उत्तराखण्ड
16 जनवरी 2025
महिला कल्याण विभाग द्वारा चलाया जागरूकता अभियान
रूद्रपुर। महिला कल्याण विभाग द्वारा ग्राम – बुक्सोरा, विकास खंड – दिनेशपुर, जिला ऊधम सिंह नगर में जागरूकता अभियान चलाया गया जिसमें बाल कल्याण समिति सदस्य श्रीमती पुष्पा पानू, चाइल्ड हेल्प लाइन से केंद्र समन्वयक चांदनी रावत, केस वर्कर गोविन्द सिंह पांगती ,पुलिस विभाग से एसआई सोनिका जोशी , एन. आर. एल. एम. से ( आई.पी. आर. पी )सुनीता देवी ग्रुप और समस्त स्टाफ ,(रीप परियोजना) रणजीत कौर समस्त स्टाफ, द्वारा अभियान की शुरुआत बाल कल्याण समिति बच्चों के अधिकारों के लिए कैसे काम करती है,किशोर न्याय बोर्ड का उद्देश्य,बाल अधिकार, पोक्सो एक्ट, नशा, ह्यूमन ट्रैफिकिंग,बाल श्रम,बाल विवाह, सी.सी.आई. खुला आश्रय गृह, स्पॉन्सरशिप योजना, साइबर क्राइम, वाहन,किशोर अवस्था मैं होने वाले परिवर्तन और मानसिक स्वास्थ्य,शिक्षा का अधिकार अधिनियम पर विस्तृत जानकारी दी गई। चाइल्ड हेल्पलाइन नंबर 1098 बच्चो के साथ कैसे काम करती है गुड टच बेड टच के बारे में बताया गया। पुलिस हेल्पलाइन नंबर 112 , साइबर क्राइम नंबर-1930 की विस्तार पूर्वक जानकारी दी गयी।नशा मुक्ति पोर्न वीडियो,बाल विवाह करने से बच्चो के जीवन में क्या प्रभाव पड़ता है स्वास्थ्य हमारा कैसे प्रभावित होता है समाज में क्या प्रभाव पड़ता है पोक्सो एक्ट के बारे में विस्तार पूर्वक बताया गया और कहा यदि अपराध हो रहा हो तो चुप ना बैठे उसे बताएं वरना समाज में और अपराध बढ़ता है यह समाज के नागरिक होने के नाते हम सब की जिम्मेदारी बनती है।हमारे बच्चे हमारा समाज भय मुक्त हो इसके लिए हम सबको मिलकर ही पहल करनी होगी अगर हम पहल नहीं करते हैं तो अपराधी के हौसले बुलंद होते है माता पिता किस तरह से अपने बच्चों की देखभाल करें इस पर विस्तृत बातचीत की गई महिलाओं और पुरुषों,बच्चों द्वारा नशा और पोक्सो, बाल विवाह से संबंधित कई प्रश्न पूछे पुरुषों ने क्षेत्र में देह व्यापार, इंस्टाग्राम से बच्चों में क्या असर पड़ रहा है समस्या रखी गई इस समस्या को पुलिस द्वारा नोट किया गया जिसमें उनको उत्तर देकर संतुष्ट करते हुए कैसे रोकथाम की जाए इस पर विशेष बातचीत की गई। इस जागरूकता अभियान में महिलाओं, और बच्चों ने प्रतिभाग किया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *