
12 जून 2023
महिला के साथ ऑनलाइन 99999 रूपये की ठगी
काशीपुर। नगर के प्रतापपुर में कोरियर डिऐक्टिवेट के नाम पर 99999 रूपये ऑनलाइन ठग लिये। मानपुर रोड कचनालगाजी काशीपुर निवासी श्रीमती बलजीत कौर द्वारा पुलिस को तहरीर देकर बताया कि उनके मोबाइल पर दि0 15.4.2023 को एक कॉल गई जिस पर कॉल करने वाले कहा कि आपका कोरियर डिऐक्टिवेट हो गया एक्टीवेट करने के लिये 5/- रू0 का ट्रान्जेक्शन करें फिर प्रार्थिनी ने 5/- रू0 का ट्रान्जेशन उसे मोबाइल पर कर दिया तथा दि0 16.4.2023 को प्रार्थिनी के बैक ऑफ बड़ौदा काशीपुर से 99,999 रू0 निकाले लिये गये। पुलिस ने तहरीर के आधार पर अज्ञात के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।