उत्तराखण्ड
3 जुलाई 2024
महिला ने लगाया ससुराल वालों पर दहेज के नाम पर 5 लाख रूपये, कार व जान से मारने का आरोप
काशीपुर। नगर एक महिला ने अपने ससुराल वालों को दहेज में 5 लाख रूपये व कार की मांगने के साथ-साथ मारपीट करने की धमकी देने का आरोप लगाते हुए पुलिस तहरीर देते हुए प्रार्थिनी श्रीमती लक्ष्मी सिंह पत्नी आशीष कुमार वर्मा नि0 मौ0 कटोराताल सीतापुर आंखो का अस्पताल काशीपुर बताया कि उसके पति आशीष, ससुर मनोज, सास सुमन, ननद आयुषी, साक्षी, अर्चना, हर्ष निवास लखनऊ द्वारा प्रार्थी से दहेज में 5 लाख रूपये एवं कार की मांग तथा गाली गालौज, मारपीट करते हुए जान से मारने की धमकी दी है। पुलिस ने श्रीमती लक्ष्मी सिंह की तहरीर के आधार पर धारा 498ए/323/504/506 भादवि व 3/4 द0 अधि0 ;काउन्सलिंग के उपरान्तद्ध मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।