महिला से एटीएम बदल खाते से 1 लाख रूपये उड़ाये

महिला से एटीएम बदल खाते से 1 लाख रूपये उड़ाये

Spread the love

आकिब अली
उत्तराखण्ड
5 जून 2023
महिला से एटीएम बदल खाते से 1 लाख रूपये उड़ाये
जसपुर। नगर में शातिरों ने एक महिला का एटीएम कार्ड बदल कर उसके बैंक खाते से 1,04,574 रुपये की रकम उड़ा ली। महिला की तहरीर पर अज्ञात लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर पुलिस मामले की जांच में जुटी है। राजवीर कौर पत्नी अवतार सिंह निवासी ग्राम मलपुरी ने कोतवाली में सौंपी तहरीर में बताया कि 13 मई को पंजाब नेशनल बैंक जसपुर के एटीएम कार्ड से वह अपनी बहन के साथ रुपये निकालने गई थी। कार्ड के जरिए बीस हजार रुपये निकाले। वह और रुपये निकालने लगी तो पीछे खड़े दो व्यक्ति में से एक ने उल्टा एटीएम लगाने की बात कह कर मशीन से एटीएम कार्ड निकाल कर दूसरा लगा दिया। फिर से रुपये निकालने लगी तो वह व्यक्ति बोला की आपके एटीएम की लिमिट पूरी हो गई है अब रुपये नहीं निकलेंगे। बदला हुआ एटीएम लेकर यस बैंक के एटीएम मशीन से रुपये निकालने गई तो एटीएम कार्ड काम नहीं कर रहा था तो वह अपने घर वापस आ गई। 15 मई को पति ने अपने मोबाइल पर मैसेज देखा तो खाते से कुल 1,04,574 रुपये निकल चुके थे। बैंक शाखा में छानबीन करने पता चला कि शातिरों ने धोखाधड़ी कर रुपये निकाले हैं। कोतवाल प्रकाश सिंह दानू ने बताया कि तहरीर के आधार पर केस दर्ज करके सीसीटीवी फुटेज की मदद से शातिरों की तलाश की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *