उत्तराखण्ड
20 अगस्त 2022
महेशपुरा में युवक पर गुलदार ने किया हमले का प्रयास
काशीपुर। गांव महेशपुरा में एक गुलदार और दो शावकों द्वारा एक व्यक्ति पर हमला करने का प्रयास करने की घटना सामने आई है। जिसके चलते गांव में दहशत का माहौल है। हमले से बचकर गांव पहुंचे युवक ने इसकी सूचना ग्रामीणों को दी। सूचना के बाद मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने शोर मचाकर गुलदारों को वहां से भगा दिया। महेशपुरा निवासी चंद्रपाल सैनी बीती गुरुवार को देर शाम यूपी बॉर्डर स्थित नन्हे के मझरे से मैंथे की पौध लेकर आ रहा था। इसी बीच रास्ते में खड़े एक बड़े गुलदार और दो छोटे गुलदारों ने उस पर हमले का प्रयास किया। हमला होता देख चंद्रपाल सैनी ने अपनी बाइक वहीं पर ही छोड़ दी और आबादी की तरफ भागकर अपनी जान बचाई। सूचना के बाद अन्य ग्रामीण भी मौके पर पहुंच गए और शोर मचाकर गुलदारों को वहां से भगाया। चंद्रपाल ने बताया वह मैंथे की पौध लेने के लिए गांव नन्हे के मझरे में गया था। शाम को वह अपनी बाइक से पौधे वापस अपने गांव आ रहा था। तभी एक स्टोन क्रशर के पास रास्ते मे 3 गुलदार उसके सामने आ गए। इधर, महेशपुरा समेत आसपास के क्षेत्रों में गुलदार देखे जाने की खबरें आए दिन मिल रही हैं। बीते दिनों नगर के बीचों बीच स्थित भौना कॉलोनी में लैपर्ड कैट के हमले में महिला घायल हो गई थी।
एलएस मर्ताेलिया, वन रेंजर, बन्नाखेड़ा क्षेत्र ने बताया कि गुलदारों के देखे जाने की सूचना जहां से भी मिलती है। टीम वहां पहुंचकर सूचना कि जांच करती है। यदि सूचना सही पाई जाती है तो फिर टीम वहां कैमरा, पिंजरा आदि लगाकर गुलदार को सुरक्षित पकड़ कर जंगल में छोड़ने का काम करती है।