मां चामुण्डा देवी मंदिर परिसर में संक्रांति मेले का भव्य आयोजन

Spread the love
अनुराग सारस्वत

उत्तराखण्ड
14 जनवरी 2020
मां चामुण्डा देवी मंदिर परिसर में संक्रांति मेले का भव्य आयोजन
काशीपुर । काशीपुर में मां चामुण्डा देवी मंदिर परिसर में आज संक्रांति मेले का भव्य आयोजन किया गया। प्रातःकाल विधिवत पूजा अर्चना के उपरांत मेला प्रारंभ हुआ। पूजा के पश्चात ऐपण व रंगोली प्रतियोगिताएं हुई। ऐपण प्रतियोगिता श्रीमती दीपा भट्ट प्रथम, श्रीमती आशा जोशी द्वितीय तथा श्रीमती लता कांडपाल व श्रीमती कमला तिवारी तृतीय रहीं जबकि रंगोली प्रतियोगिता में कु. नंदिनी सिंह प्रथम, कु. दिव्या पांडे द्वितीय तथा कु. तन्नू भट्ट व कुअंजली माटा तृतीय रहीं। दोपहर लगभग एक बजे मेले का उद्घाटन डा. मंयक कृष्ण अग्रवाल द्वारा किया गया। चंदा बोहरा व साथी की जयनंदा लोककला केन्द्र अल्मोड़ा एवं बलराम प्रजापति एण्ड पार्टी काशीपुर के कलाकारों व स्थानीय बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यÿम पेश किये गये। खास यह रहा कि सांस्कृतिक कार्यÿम पंजाबी, राजस्थानी, कुमांऊनी, गढ़वाली व हरियाणवी भाषाओं में प्रस्तुत किये गये। मेले में छोलिया नृतक आकर्षण का केन्द्र थे। मेले में लगे खानपान के स्टाॅलों पर जबरदस्त भीड़ उमड़ी। नगर निगम के मुख्य नगर आयुक्त बंशीधर तिवारी ने मेले का निरीक्षण किया। मेले में सफाई के पुख्ता इंतजाम थे। मेले का समापन सायंकाल पुरस्कार वितरण कर पूर्व सांसद केसी सिंह बाबा द्वारा किया जायेगा।



जुड़े रहिये हमारे साथ ऐसी ही ताज़ा खबरों से अपडेट रहने के लिए

अन्य ख़बरों की जानकारी के लिए हमें फेसबुक पर ज्वाइन करें और ट्विटर पर फॉलो करें

कमेंट में बताएं और न्यूज शेयर करें

Suryavansham Times



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *