उत्तराखण्ड
30 अगस्त 2025
मां नंदा-सुनंदा महोत्सव का शुभारंभ
भवाली (नैनीताल)। नगर में मां नंदा-सुनंदा महोत्सव का शुभारंभ शुक्रवार को कदली वृक्ष लाने के साथ हुआ। दोपहर 2 बजे नगर के पौराणिक देवी मंदिर भवाली से भक्त कदली वृक्ष लेने डोब-ल्वेशाल में सुजान सिंह रजवार के आवास पर पहुंचे। पुजारी इंदर कपिल ने विधि विधान से पूजा-अर्चना कराई। लोगों ने भंडारे का प्रसाद ग्रहण किया। बाद में भक्त मां नंदा-सुनंदा के जयकारों के साथ कदली वृक्ष लेकर भवाली देवी मंदिर रवाना हुए।
पदाधिकारियों ने बताया कि नगर में शुक्रवार से 3 सितंबर तक महोत्सव का आयोजन किया जाएगा। कदली वृक्ष से मां नंदा-सुनंदा की मूर्ति बनाकर देवी मंदिर में भक्तों के दर्शन के लिए रखी जाएगी। दो सितंबर तक लोकगायकों और स्थानीय कलाकार सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करेंगे। तीन सितंबर को मां नंदा-सुनंदा के डोले का नगर में भ्रमण कराने के बाद शाम को शिप्रा नदी में मूर्तियों का विसर्जन किया जाएगा। इस दौरान बालम रजवार, दीपेश कपिल, जीवन रजवार, मनीष साह, कंचन सुयाल, नरेश पांडे, खष्टी बिष्ट, बालम सिंह मेहरा, कंचन साह, कमलेश बिष्ट, जुगल मठपाल, महिपाल सिंह, दल्लू धरियाल, पुष्पेश पांडे, राजेंद्र प्रसाद कपिल, तारा भट्ट, अभिषेक मेहता आदि मौजूद रहे