उत्तराखण्ड
5 अप्रैल 2025
मां बाल सुंदरी देवी का डोला पहुंचते ही मेले में भक्तों की उमड़ी भीड़
काशीपुर। मां बाल सुंदरी देवी का डोला पूर्व के वर्षों की भांति धूमधाम के साथ नगर मंदिर से चैती मंदिर पहुंया। मां बाल सुंदरी की स्वर्ण प्रतिमा को लेकर गाजे बाजे एवं ढोल नगाड़ों के साथ पंडा जी, मां के नगर मंदिर मोहल्ला पक्काकोट से हजारों भक्तों की भीड़ के साथ पालकी रूपी डोले में लेकर चैती मेला भवन पहुंचे। सुबह तड़के मां बाल सुंदरी की स्वर्ण प्रतिमा मां के भवन में पहुंचते ही भक्तों की भीड़ प्रसाद चढ़ाने के लिए चैती मेले में उमड़ पड़ी।
पंडा विकास अग्निहोत्री ने बताया कि मां बाल सुंदरी देवी का डोला नगर मंदिर से चैती मंदिर के लिए प्रस्थान करने से पूर्व मां की स्वर्णिम प्रतिमा को बीती शाम 4 बजे से रात्रि में 12 बजे तक मां बाल सुंदरी देवी मोहल्ला पक्का कोट स्थित नगर मंदिर में सार्वजनिक दर्शनों के लिए रखा गया था। इस दौरान स्थानीय तथा दूरदराज से आये मां के भक्तों ने मां के दर्शन किये।
चैती मेले में बढ़ गई रौनक- मां का डोला तड़के सुबह 3 बजे नगर मंदिर से चलकर सवा 4 बजे चैती मंदिर भवन पहुंचा और मां विराजमान हुईं। उन्होंने बताया कि त्रयोदशी और चतुर्दशी की मध्यरात्रि में पूरे विधिविधान के साथ पूजा अर्चना के बाद मां का डोला वापस नगर मंदिर के लिए प्रस्थान करेगा। भक्तों में मां के प्रति श्रद्धा का अनुमान इसी के साथ लगाया जा सकता है कि डोले के साथ हजारों की संख्या में मां के भक्त झूमते नाचते जा रहे थे।
मेले में अष्टमी के दिन से स्थानीय और दूर-दराज से आये श्रद्धालु प्रसाद चढ़ने पहुंच रहे है सुरक्षा की दृष्टि से डोला यात्रा में बड़ी संख्या में काशीपुर तथा आसपास के थाना क्षेत्रों से पुलिस बल तैनात था। मां का डोला मोहल्ला पक्काकोट स्थित नगर मंदिर से शुरू होकर मां मनसा देवी रोड, मुख्य बाजार नगर निगम रोड महाराणा प्रताप चौक और द्रोणा सागर के पीछे टीले वाली सड़क से होते हुए चैती मंदिर पहुंचा।