ब्रेकिंग न्यूज - अब उत्तराखण्ड राजधानी से 15 साल पूरा कर चुके वाहन होंगे बाहर

मात्र 120 मिनट में नगीना नेशनल हाईवे पर फर्राटा भगतेे नजर आये वाहन

Spread the love

उत्तराखण्ड
8 नवम्बर 2021
मात्र 120 मिनट में नगीना नेशनल हाईवे पर फर्राटा भगतेे नजर आये वाहन
काशीपुर। काशीपुर से नगीना जाने में मात्र 120 मिनट का समय लगेगा। पहले के मुकाबले करीब 60 मिनट कम। दीपावली के अवसर पर नगीना से कांशीपुर हाइवे को पूर्णरूप से शुरू कर दिया गया है। जिससे के चलते लोगों को समय व जाम से काफी राहत मिलेगी। नेशनल हाइवे अथॉरिटी की ओर से हरिद्वार से कांशीपुर तक हाइवे का दो भागों में निर्माण कराया जा रहा है। जिसमे हरिद्वार से नगीना व नगीना से कांशीपुर तक निर्माण हो रहा है। जिसमें नगीना से उधमसिंह नगर (कांशीपुर) का निर्माण पूरा हो चुका है। इस पर बने छह बाईपास नगीना, धामपुर, अफजलगढ़, उधोवाला, जसपुर व कांशीपुर भी पूर्णरूप से तैयार का चुका है। अब राहगीरों को नगीना से कांशीपुर तक जाने में करीब 120 मिनट का समय लगेगा। अभी तक लोगों को करीब 180 मिनट लगते थे। इसको दीपावली के अवसर पर शुरू कर दिया गया है। इससे पहले एक जून 2021 से नगीना से अफजलगढ़ तक का हिस्सा शुरू किया गया था। जिसके चलते हाइवे पर अब वाहन सरपट दौड़ते नजर आयेंगे। नगीना-कांशीपुर हाइवे पर चार पहिया वाहनों की न्यूनतम स्पीड 80 किलोमीटर रहेगी। हाइवे पर अब वाहन फर्राटा भरते नजर आयेंगे। जिससे लोगों को समय के साथ-साथ जाम से भी राहत मिलेगी।

हाइवे से होकर बरेली जाने वालों को भी होगी समय की बचत
नगीना, धामपुर, अफजलगढ़, जसपुर, कांशीपुर, गदरपुर से रूद्रपुर होते हुये बरेली जाने वाले लोगों को भी फायदा होगा। उनको करीब 60 मिनट का फायदा होगा। अभी तक क्षेत्र से बरेली जाने वाले लोग नगीना, धामपुर, स्योहारा, कांठ, मुरादाबाद, रामपुर से बरेली जाते से जिसमे करीब चार से साढ़े चार घंटे का समय लगा था। लेकिन नगीना से कांशीपुर, रूद्रपुर होते हुए बरेली जाने में साढ़े तीन घंटे ही लग रहे और मुरादाबाद के जाम से भी निजात मिलेगी।

एक टोल हो चुका है शुरू, दूसरा होगा जल्द शुरू
नगीना-कांशीपुर हाइवे पर एक टोल नगीना के पुरैनी में पहले की शुरू हो चुका है। दूसरा टोल जसपुर के पास जगतपुर में बनाया गया है। जिसका शीघ्र संचालन किया जायेगा।

कांशीपुर व जसपुर में जाम में फंसते थे लोग
पहले कांशीपुर व जसपुर में लोग जाम में फंस जाते थे। लोगों पूरा शहर पार करते हुये अपने गंतव्य को जाना पड़ता था। हाइवे पर कांशीपुर में करीब 23 किलोमीटर व जसपुर में 12 किलोमीटर का बाईपास बनाया गया है। जिसके चलते लोगों को जाम से निजात मिलेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *