उत्तराखण्ड
24 मई 2021
मारपीट मामले में तीन सिपाही निलंबित
रुद्रपुर, । रम्पुरा चैकी के तीन सिपाहियों को युवक की पिटाई और गालीगलौज करना महंगा पड़ गया। एसएसपी ने तीनों को निलंबित कर दिया। मामले की जांच एसपी क्राइम को सौंपी गई है। पहाडगंज निवासी मो. नोसा ने एसएसपी को शिकायत पत्र देकर कहा था कि रम्पुरा चैकी पुलिस उसे कुछ दिन पहले एक मामले में पूछताछ के लिए चैकी लेकर आई थी। जहां उसे बिना कोई गलती के पीटा गया, साथ ही गालीगलौच की थी। चैकी से छूटने के बाद उसने अस्पताल में इलाज कराया। एसएसपी दलीप सिंह कुंवर ने पीडि़त की शिकायत पर रम्पुरा चैकी के सिपाही विजय कार्की, नरेंद्र रौतेला, विनीत कुमार को कर्तव्य में लापरवाही बरतने पर निलंबित कर दिया है। एसआइ कौशल सिंह को आवास विकास चैकी प्रभारी बनाया गया है। एसएसपी दलीप सिंह कुंवर ने बताया कि रविवार को जगतपुरा निवासी महिला ने आवास विकास चैकी प्रभारी पर घर में घुसकर पिटाई का आरोप लगाया था। मामले में चैकी इंचार्ज दिनेश सिंह को निलंबित कर दिया गया है। उनके स्थान पर अब एसआई कौशल सिंह को आवास विकास चैकी इंचार्ज बना दिया गया है। इस मामले में भाजपाई रविवार को सीओ सिटी अमित कुमार से भी मिले, साथ ही शिकायत एसएसपी दलीप सिंह कुंवर से भी की। मामले का वीडियो वायरल होने पर एसएसपी दलीप सिंह कुंवर ने चैकी प्रभारी दिनेश सिंह को निलंबित कर दिया है। एसएसपी ने बताया कि पूरे प्रकरण की जांच एसपी क्राइम को सौंपी गई है।