उत्तराखण्ड
28 मार्च 2023
मुख्यमंत्री अचानक पहुचे काशीपुर, रामनगर जी-20 बैठक में होंगे शामिल
काशीपुर। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी आज दोपहर अचानक काशीपुर पहुंचे। मुख्यमंत्री धामी यहां गिरीताल रोड स्थित वन विकास निगम के अध्यक्ष कैलाश गहतोड़ी के निवास पर आये थे। मुख्यमंत्री धामी के अचानक आगमन से यहां प्रशासन में अफरातफरी मच गई। दरअसल पहले से सीएम का कोई कार्यक्रम तय नहीं था।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी आज रामनगर में जी 20 की बैठक में शिरकत करने आने वाले थे। इस बीच बता दें कि वन विकास निगम के अध्यक्ष कैलाश गहतोड़ी का स्वास्थ्य पिछले कुछ दिनों से खराब चल रहा है। सीएम धामी कैलाश गहतोड़ी के स्वास्थ्य की जानकारी लेने उनके निवास पर पहुंचे। आनन फानन में प्रशासन ने सीएम की अगवानी की। सीएम धामी यहां स्टेडियम में हेलीकॉप्टर से पहुंचे और कार से गिरीताल रोड स्थित वन विकास निगम के अध्यक्ष कैलाश गहतोड़ी के निवास पर आये और उनका हालचाल जाना। करीब आधा घंटा वह यहां रहे। बाद में सीएम धामी मानपुर अजय अग्रवाल के निवास पर भी गये।
रामनगर में आज से जी-20 सम्मेलन का आगाज होने जा रहा है और मई माह में ऋषिकेश भी दो जी-20 सम्मेलनों की मेजबानी करेगा। ऐसे में इन आयोजनों की सफलता हेतु राज्य की धामी सरकार कोई कमी नहीं छोड़ना चाहती। बल्कि इस वैश्विक आयोजन के माध्यम से सरकार की मंशा है कि उत्तराखंड को विश्व फलक पर एक नई पहचान दिलाई जाए।
इस बार भारत में हो रहा जी-20 सम्मेलन कई मायनों में अलग है। दरअसल, इस बैठक को केवल नई दिल्ली तक सीमित न रख प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने इसे पूरे देश में ले जाने का निर्णय लिया ताकि वैश्विक स्तर पर भारत की विविधता के रंग बिखर सकें।
मुख्यमंत्री ने कहा कि वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को इस बात के लिए धन्यवाद देते हैं कि उत्तराखंड में जी 20 की बैठक का आयोजन कर उन्होंने राज्य की सांस्कृतिक और गौरवशाली विरासत को विश्व स्तर पर पहचान दिलाने का अवसर प्रदान किया है।