उत्तराखण्ड
20 नवम्बर 2019
देहरादून (संवाददाता)। मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने कहा कि प्रदेश में उद्योगों के अनुकूल वातावरण के सृजन पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। सिडकुल के माध्यम से उन्हें आवश्यक सुविधा एवं सहयोग प्रदान किया जा रहा है। इसके लिये सिंगल विंडो सिस्टम के माध्यम से आवश्यक स्वीकृतियां आदि जारी की जा रही हैं। हरिद्वार स्थित सिडकुल औद्योगिक क्षेत्र में स्थापित उद्योगों तथा उद्यमियों से वार्ता करते हुए मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र ने सिडकुल क्षेत्र के उद्यमियों की समस्याओं के समाधान का भी आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि उत्तराखण्ड का शांत वातावरण उद्योगों के अनुकूल है। उद्यमियों एवं श्रमिकों के आपसी सम्बन्ध अनुकूल हैं। उन्होंने उद्यमियों से पर्वतीय क्षेत्रों में भी उद्योगों की स्थापना हेतु आगे आने को कहा। मुख्यमंत्री ने महिन्द्रा एण्ड महिन्द्रा एवं आई.टी.सी. का भ्रमण कर क्षेत्र के प्रमुख उद्यमियों से वार्ता कर उनकी समस्याएं भी सुनी। इस अवसर पर एम.डी सिडकुल श्री एस.ए. मुरूगेशन, विधायक श्री आदेश चैहान, मेयर देहरादून श्री सुनील उनियाल गामा, सिडकुल मैन्यूफैक्चरिंग एसोसिएशन के अध्यक्ष श्री हरेन्द्र गर्ग, सिडकुल इण्डस्ट्रीयल एसोसिएशन के अध्यक्ष श्री अरूण सारस्वत के साथ ही श्री जी0पी0 सिंह मैसर्स हिन्दुस्तान यूनिलिवर लि0, श्री मनोज सदावर्ते मैसर्स गोदरेज इण्डिया, श्रीमती सुरभी सिंघल जोशी मैसर्स एक्सेल प्रा0 लि0, श्री संजय चैहान सीपीडब्ल्यूडी फॉर ई.एस.आई. हॉस्पिटल, पूर्णानन्द भट्ट मैसर्स एसबीएल, श्री करूणा शुक्ला मैसर्स सैलो कम्पनी, श्री देवेन्द्र शर्मा मैसर्स सी0एण्डएस0, श्री संजीव पराशर मैसर्स हैवल्स इण्डिया लि0, श्री सुधीर मेहता मैसर्स किर्बी बिल्डिंग सिस्टम, श्री विकास गर्ग मैसर्स एशियन गैलेक्सी प्रा0 लि0, श्री परमजीत सिंह मैसर्स अल्टिमेट फ्लैक्सी पैक प्रा0लि0, श्री राज आरोड़ा मैसर्स सैफगार्ड इण्डस्ट्रीज एवं श्री ए0के0 दादू मैसर्स विजय पावर भी उपस्थित थे।
फोटो –