मुख्यमंत्री ने केजीसीसीआई के नवनिर्मित भवन का किया उद्घाटन व नगर निगम में किया विकास कार्यो का शिलान्यास

मुख्यमंत्री ने केजीसीसीआई के नवनिर्मित भवन का किया उद्घाटन व नगर निगम में किया विकास कार्यो का शिलान्यास

Spread the love
NEERAJ THAKUR

उत्तराखण्ड
22 जुलाई 2023
मुख्यमंत्री ने केजीसीसीआई के नवनिर्मित भवन का किया उद्घाटन व नगर निगम में किया विकास कार्यो का शिलान्यास
काशीपुर। केजीसीसीआई के उद्घाटन समारोह में पहुंचने से पूर्व कैबिनेट मंत्री स्तर वन विकास निगम कैलाश गहतोड़ी के गिरीताल रोड स्थित आवास पर पहुंचकर उनके स्वास्थ्य की जानकारी ली। बता दें श्री गहतोड़ी पिछले कुछ समय से बीमार चल रहे हैं। सीएम पुष्कर सिंह धामी ने गहतोड़ी के परिवार को परिजनों से हाल जाना व उनके शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की।
उसके बाद बाजपुर रोड स्थित केजीसीसीआई के अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस नवनिर्मित भवन का मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने फीता काटकर विधिवत उद्घाटन किया। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री धामी का केजीसीसीआई के अध्यक्ष अशोक बंसल, योगेश जिंदल, मदन मोहन जिंदल, विधायक त्रिलोक सिंह चीमा, पूर्व विधायक हरभजन सिंह चीमा, राम मेहरोत्रा, दीपक बाली, विनीत सिंघल, मधुप मिश्रा, विकास जिंदल आदि ने पुष्पगुच्छ भेंट कर फूल मालाओं से स्वागत किया।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह ने अपने उद्बोधन में उन्होंने कहा कि उद्योगों को बढ़ावा देना उनकी पहली प्राथमिकता होगी। नगर में नए उद्योगों की स्थापित होने से बेरोजगारी की किल्लत खत्म होगी। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि बंद हो रहे कारखानों को सरकार नए सिरे से खड़ा करने की योजना बना रही है। इसके अलावा उधमसिंह नगर में नए उद्योगों की भी स्थापना की रूपरेखा तैयार की जा रही है। मुख्यमंत्री ने कहा कि उद्यमियों की समस्याओं को पहले प्राथमिकता दी जाएगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि केंद्र सरकार की मदद से जल्द ही उत्तराखंड में विनिर्माण क्षेत्र में कदम बढ़ाया जाएगा। उन्होंने कहा कि इन दिनों केंद्र सरकार आत्मनिर्भर भारत की दिशा में काम कर रही है। उन्होंने कहा कि दूसरे देशों के निवेश को भी प्रोत्साहित करने का काम सरकार कर रही है। कार्यक्रम के दौरान कि केजीसीसीआई के पदाधिकारियों ने मुख्यमंत्री को स्मृति चिन्ह भेंट कर उन्हें सम्मानित किया। अपने उद्बोधन में केजीसीसीआई के पदाधिकारियों ने भी मुख्यमंत्री के कार्यों की प्रशंसा की। कार्यक्रम के बाद मुख्यमंत्री का काफिला काशीपुर की ओर कूच कर गया जहां मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने नगर निगम पहुंचकर सात अलग-अलग विकास कार्यों का शिलान्यास व लोकार्पण किया। इस दौरान बड़ी तादाद में प्रशासनिक अधिकारियों के अलावा जनप्रतिनिधि व भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *