उत्तराखण्ड
4 अप्रैल 2023
मुख्यमंत्री ने रेल मंत्री से मांगी रामनगर-दिल्ली जनशताब्दी व रामनगर-देहरादून सीधी रेल सेवा
दिल्ली। मुख्यमंत्री ने रेलवे मंत्री से मुलाकात की उन्होंने उत्तराखंड में रेल सेवाओं पर चर्चा करते हुए कहा कि वर्तमान में कुमाऊं और गढ़वाल को जोड़ने के लिए देहरादून-काठगोदाम जनशताब्दी एक मात्र रेल सेवा है। कुमाऊं क्षेत्र के एक बड़े हिस्से के साथ-साथ नेपाल बोर्डर होने के कारण यहां के लोगों का आवागमन भी टनकपुर से ही होता है। इसलिए टनकपुर-देहरादून के मध्य एक जनशताब्दी रेल सेवा संचालित करना जरूरी है। राज्य के जनपद नैनीताल के रामनगर क्षेत्रान्तर्गत स्थित प्रसिद्ध पर्यटन स्थल जिम कार्बेट नेशनल पार्क में देश-विदेश से पर्यटकों का निरन्तर आवागमन होता है लिहाजा दिल्ली- रामनगर शताब्दी एक्सप्रेस रेल सेवा व रामनगर से देहरादून रेल सेवा संचालित किए जाने को मुख्यमंत्री ने अति आवश्यक बताया।