उत्तराखण्ड
10 अप्रैल 2020
मुख्यमंत्री राशन वितरण प्रणाली के तहत राशन वितरण
काशीपुर । उत्तराखंड में कोरोना वायरस के चलते चल रहे लाॅकडाउन के दौरान मुख्यमंत्री राहत कोष से काशीपुर केे वार्ड नं0 28 मौहल्ला लाहोरियान में छोटी पंजाबी सभा में गरीब, बेसहारा और असहाय 50 लोगों को राशन का वितरण किया गया। वितरण के दौरान वार्ड नं0 28 की पार्षद श्रीमती सीमा टण्डन भी मौजूद रही आपको बता दे कि यह राशन सरकार की तरफ से गरीब, असहाय तथा बेसहारा लोगों के लिए मुख्यमंत्री राशन वितरण प्रणाली के वितरण किया जा रहा है।
उधर वार्ड नं0 20 के सेन्टर पर लोगों ने वार्ड पार्षद पर भेदभाव का आरोप लगाते हुए नगर निगम में पहुंचकर मेयर उषा चैधरी से राशन न मिलने की भी शिकायत की गई। इस पर मेयर उषा चैधरी ने बताया कि मुख्यमंत्री राहत वितरण सामग्री कई चरणों में वितरित की जानी है। इसीलिए चिंता की कोई बात नहीं है अगर उसके बावजूद भी कोई पात्र रह गया है तो वह नगर निगम में अपने राशन कार्ड और आधार कार्ड के साथ आकर अपना नाम लिखवाकर राहत सामग्री ले सकता है।
जुड़े रहिये हमारे साथ ऐसी ही ताज़ा खबरों से अपडेट रहने के लिए
अन्य ख़बरों की जानकारी के लिए हमें फेसबुक पर ज्वाइन करें और ट्विटर पर फॉलो करें
कमेंट में बताएं और न्यूज शेयर करें