उत्तराखण्ड
28 मई 2021
मुख्यमंत्री से मिल व्यापारियों ने की मांग 9 से 5 खुले बाजार
ऋषिकेश। प्रांतीय उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के पदाधिकारियों ने मुख्यमंत्री से मुलाकात कर व्यापारियों की समस्या उनके समक्ष रखी। उन्होंने मांग की कि एक जून से समस्त बाजार सुबह नौ बजे से पांच बजे तक खोला जाए और व्यापारियों के लिए एक राहत पैकेज की घोषणा की जाए।गुरुवार को प्रतिनिधिमंडल संरक्षक सलाहकार समिति के चेयरमैन अनिल गोयल के नेतृत्व में एक प्रतिनिधि मंडल ने कोरोना काल में उत्पन्न हुई व्यापारियों की समस्याओं से मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत को अवगत कराया। महामंत्री नगर उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल प्रतीक कालिया ने बताया कि प्रतिनिधि मंडल ने बैंकों की इएमआइ में रियायत, जीएसटी में ब्याज और पेनल्टी से लेकर तमाम मुद्दों को मुख्यमंत्री के समक्ष रखा। जिस पर मुख्यमंत्री ने सकारात्मक आश्वासन दिया। प्रदीप कालिया ने कहा कि शुक्रवार को होने वाले कैबिनेट की बैठक से व्यापारियों को काफी उम्मीदें हैं। प्रतिनिधिमंडल में रुद्रपुर के विधायक राजकुमार ठुकराल ने रुद्रपुर व्यापार मंडल की ओर से प्रतिनिधित्व किया। वहीं ऋषिकेश से जिलाध्यक्ष नरेश अग्रवाल, हरिद्वार से जिलाध्यक्ष सुरेश गुलाटी, नगर अध्यक्ष बृजवासी आदि शामिल थे।