उत्तराखण्ड
1 जुलाई 2024
मुनाफे के लालच में लाखों की ठगी
किच्छा। रियल इस्टेट में अधिक मुनाफे के लालच में ग्राम भंगा निवासी रामकिशोर से लाखों की ठगी हो गई। अदालत के आदेश पर पुलभट्टा पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया है।
अदालत को दिए प्रार्थना पत्र में रामकिशोर ने बताया कि अक्तूबर 2013 में उसकी मुलाकात बलराम यादव निवासी ग्राम गोठा सितारगंज, रियल रिलायवल एग्रोलैंड कंपनी लिमिटेड के फील्ड एसोसिएट बलजीत सिंह निवासी जमनी फार्म पोस्ट कुंवरपुर सिसैया तहसील सितारगंज और ब्रांच मैनेजर विजय शर्मा से हुई। इन्होंने बताया कि उनकी रियल इस्टेट कंपनी है। कंपनी ने कई जगह अपने दफ्तर खोले हैं। कंपनी के डायरेक्टर दिलशाद खान, यासमीन, शमशाद अहमद व इरशाद अहमद निवासीगण शहबाजपुर कला (संभल) हैं। आरोपियों ने उसे कंपनी में इनवेस्टमेंट करने पर छह साल बाद रकम बढ़ाकर देने की बात कही। लालच में उसने चार पॉलिसी खरीदीं। आरोप है कि समयावधि पूरी होने के बाद उसकी रकम नहीं लौटाई जा रही है। आरोप है कि उससे कुल 4.18 लाख की धोखाधड़ी की गई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है
