मुरादाबाद से बिजनौर, हरिद्वार की बस काशीपुर तिराहा ठाकुरद्वारा से जसपुर होकर जायेंगी

Spread the love

उत्तर प्रदेश
28 फरवरी 2022
मुरादाबाद से बिजनौर, हरिद्वार की बस काशीपुर तिराहा ठाकुरद्वारा से जसपुर होकर जायेंगी
मुरादाबाद। शिवरात्रि पर हरिद्वार से जल लेकर सैकड़ों भक्त आ रहे हैं। ऐसे में प्रशासन ने सुरक्षा के दृष्टिगत हरिद्वार व दिल्ली रूट की बसों को बदले रूट से चलाने की तैयारी पूरी कर ली है। रविवार मध्यरात्रि से दिल्ली रूट व हरिद्वार की ओर जाने वाली बसें निर्धारित रूट से होकर गुजरेगी। रूट बदलने से जहां यात्रियों को अधिक समय लगेगा,वहीं किलोमीटर बढ़ने पर अधिक किराया भी देना पड़ेगा। शिवरात्रि पर मध्यरात्रि से हर रूट पर जाने वाले बसों को बदले रूट से रवाना किया जाएगा। इसमें मुरादाबाद से दिल्ली जाने वाली बस पंडित नगला से कुंदरकी,बिलारी,सिरसी,संभल,गवां,अनूपशहर,बुलंदशहर होते हुए गाजियाबाद,दिल्ली जाएगी। मेरठ से मुरादाबाद,रामपुर,बरेली की ओर आने के लिए गढ़ चौपजा से स्याना,बुलंदशहर के मार्ग से नरौरा,बबराला,बहजोई,चंदौसी,बिलारी होते हुए मुरादाबाद और शाहबाद रामपुर होते ही बरेली जाएगी। वहीं मुरादाबाद से बिजनौर,हरिद्वार की ओर जाने आने के लिए बस काशीपुर तिराहा ठाकुरद्वारा से जसपुर,अफजलगढ़,धामपुर होते हुए बिजनौर जाएंगे और इसी मार्ग से वापस आएंगे। भारी वाहनों को सिर्फ सिरसवां दोराहा तक ही आने दिया जाएगा। मुरादाबाद डिपो के एआरएम सोमपाल सिंह ने बताया कि डिपो के दो मुख्य रूट दिल्ली व हरिद्वार है इन प रूट डायवर्जन होने से बसें निर्धारित किए रूट से जाने की वजह से सफर कुछ किलोमीटर बढ़ेगा,जिसकी वजह से रोडवेज यात्रियों से अतिरिक्त किराया लेगा। यह व्यवस्था रविवार देर रात्रि से एक मार्च तक रहेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *