मेडिकल कालेज में रेगिंग 5 छात्र निलंबित

मेडिकल कालेज में रेगिंग 5 छात्र निलंबित

Spread the love

उत्तराखण्ड
27 मार्च 2022
मेडिकल कालेज में रेगिंग 5 छात्र निलंबित
देहरादून। राजकीय मेडिकल कालेज हल्द्वानी के बाद अब दून के एसजीआरआर मेडिकल कालेज में भी रैगिंग का प्रकरण सामने आया है। एंटी रैगिंग कमेटी ने इस मामले में पांच छात्रों पर कार्रवाई की है। दोषी छात्रों को निलंबित करने के साथ ही उन पर जुर्माना भी लगाया गया है। एसजीआरआर इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल एंड हेल्थ साइंसेज प्रबंधन के मुताबिक, एमबीबीएस फर्स्ट ईयर के एक छात्र ने दूसरे और तीसरे वर्ष के पांच छात्रों की शिकायत की थी। आरोप है कि, इन सीनियर छात्रों ने जूनियर से अभद्रता की और धमकाया भी। मुख्य जनसंपर्क अधिकारी भूपेंद्र रतूड़ी ने बताया कि इस मामले को गंभीर मानते हुए एंटी रैगिंग और अनुशासन कमेटी ने पांच सीनियर छात्रों पर 25 से 50 हजार रुपये का जुर्माना लगाया। इसके साथ ही, इन छात्रों को एक से तीन माह के लिए निलंबित भी कर दिया गया। रतूड़ी के अनुसार, छात्र ने नेशनल एंटी रैगिंग सेल से शिकायत की थी। इस सेल ने छात्र की शिकायत मेडिकल कॉलेज को जांच के लिए भेजी थी। इसके बाद एंटी रैंगिंग कमेटी ने इसकी जांच की। उन्होंने बताया कि अब सीनियर छात्रों के लिए काउंसलिंग सेशन का आयोजन करके इस तरह की घटनाओं की पुनरावृत्ति नहीं करने की हिदायत दी गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *