मेन बाजार में हुई सोने के आभूषणों की चोरी का खुलासा

मेन बाजार में हुई सोने के आभूषणों की चोरी का खुलासा

Spread the love

उत्तराखंड
4 सितंबर 2023
मेन बाजार में हुई सोने के आभूषणों की चोरी का खुलासा
काशीपुर | नगर के मेन बाजार में हुई सोने के आभूषणों की चोरी का खुलासा करते हुए दो चोरनियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया। आपको बता दें कि दुर्गा कालोनी, काशीपुर निवासी पार्वती देवी पत्नी पत्नी सुरेश चंद्र बलोदी ने पुलिस को तहरीर देकर बताया था कि कि रक्षाबंधनसे पूर्व दिनांक 28.08.2003 को मेन बाजार स्थित पंकज ज्वैलर्स में अपने सोने व चांदी के आभूषण बदलने गई थी कि अज्ञात महिलाओं ने पीछे से आकर पर्स काटकर पर्स में रखे सोने के दो झुमके, एक पैंडल, कान की रिंग व चांदी की पाजेब चोरी कर निकाल लिये। पार्वती की शिकायत पर धारा 379 आईपीसी बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया।
शहर के बीचोंबीच भीड़भाड़ वाले स्थान पर त्यौहारों के दिन अज्ञात महिलाओं द्वारा चोरी किये जाने पर एसएसपी के आदेश के क्रम में एसपी अभय सिंह तथा सीओ वंदना वर्मा के आदेश पर प्रभारी निरीक्षक काशीपुर मनोज रतूड़ी को लूट की घटना के अनावरण के लिये पुलिस टीम का गठन करने के निर्देश दिये गये। तथा एसआई दीपक जोशी को पुलिस टीम का प्रभारी बनाया गया।

पुलिस टीम द्वारा सुरागरसी – पतारसी करते हुए घटनास्थल के पास लगे कैमरों का अवलोकन रूप से जुटाने पर पता चला कि उक्त महिलायें मुरादाबाद से यहां आकर पीछे से पर्स काट कर पर्स में रखा सामान लेकर फरार हो जाती थीं। जिसके बाद दिनांक 3.09.2023 को मुखबिर ने सूचना दी कि उक्त महिलायें मुरादाबाद रोड पर लगने वाले संडे बाजार में फिर से चोरी की घटना को अंजाम देने के लिए मुरादाबाद से आई हैं। जिसके बाद दोनों महिलाओं (पिंकी वर्मा तरन्नुम मुरादाबाद) को डिजाइन सेन्टर के पास सेवा अस्पताल के सामने खाली प्लाट के पास से गिरफतार कर उनके कब्जे से चोरी का सम्पूर्ण माल बरामद किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *