अक्षत सिंह – संवाददाता
चंडीगढ़
11 जनवरी 2024
मेयर चुनाव – 13 जनवरी को नामांकन व 18 को वोटिंग
चंड़ीगढ़। चंडीगढ़ के डीसी विनय प्रताप सिंह ने मेयर, सीनियर डिप्टी मेयर और डिप्टी मेयर के चुनाव की घोषणा कर दी है। 18 जनवरी को मतदान बैलेट पेपर के माध्यम से होगा। इस बार चंडीगढ़ में मेयर पद अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित है। मौजूदा समय में भाजपा सबसे मजूबत दिख रही है। हालांकि मेयर किसका बनेगा यह वक्त तय करेगा। चंडीगढ़ में नगर निगम के मेयर, सीनियर डिप्टी मेयर और डिप्टी मेयर पद के लिए 18 जनवरी को चुनाव होंगे। इसकी घोषणा बुधवार को डीसी विनय प्रताप सिंह ने की है। 13 जनवरी को सभी पदों के लिए नामांकन भरे जाएंगे। चुनाव संपन्न कराने के लिए मनोनीत पार्षद अनिल मसीह को पीठासीन अधिकारी बनाया गया है। सेक्टर-17 स्थित नगर निगम कार्यालय में सुबह 11 बजे से चुनाव की कार्यवाही शुरू होगी। सबसे पहले मेयर पद के लिए मतदान होंगे और उसके बाद सीनियर डिप्टी मेयर और फिर डिप्टी मेयर के लिए वोट डाले जाएंगे। वोटिंग बैलेट पेपर के माध्यम से कराई जाएगी। पदों के लिए संबंधित उम्मीदवार 13 जनवरी को सुबह 11 बजे से शाम पांच बजे तक नामांकन दाखिल कर सकते हैं।
चंडीगढ़ में मेयर का पद एक साल के लिए होता है, इसलिए हर साल जनवरी के महीने में मेयर, सीनियर डिप्टी मेयर और डिप्टी मेयर पद के लिए चुनाव होते हैं। मेयर पद इस साल अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित है। सबकी नजरें अनुसूचित जाति से आने वाले पार्षदों पर हैं। लखबीर सिंह बिल्लू के भाजपा में जाने के बाद भी आम आदमी पार्टी के पास सबसे ज्यादा तीन अनुसूचित जाति के पार्षद हैं, जबकि बिल्लू के भाजपा में जाने के बाद भाजपा और कांग्रेस में एससी वर्ग के दो-दो पार्षद हो गए हैं।
बता दें कि चंडीगढ़ के मेयर के चुनाव में जनता वोट नहीं करती है। जनता द्वारा चुने हुए पार्षद इस चुनाव में वोट डालते हैं। पिछले साल 17 जनवरी को मेयर, सीनियर डिप्टी मेयर और डिप्टी मेयर के लिए चुनाव हुए थे। चुनाव की घोषणा के बाद प्रशासन की तरफ से कहा गया है कि प्रशासन निर्धारित नियमों के अनुपालन में निष्पक्ष और पारदर्शी चुनाव प्रक्रिया सुनिश्चित करता है।