उत्तराखण्ड
28 जुलाई 2025
मेयर दीपक बाली ने दिया कोविड महामारी के दौरान ड्यूटी पर मुस्तैद रहते हुए शहीद हुई सफाई कर्मचारी श्रीमती उषा के पति को मुख्यमंत्री राहत कोष से मिले 10 लाख रुपए के चेक
काशीपुर। कोविड महामारी के दौरान ड्यूटी पर मुस्तैद रहते हुए शहीद हुई सफाई कर्मचारी श्रीमती उषा के पति को मुख्यमंत्री राहत कोष से मिले 10 लाख रुपए के चेक को आज महापौर दीपक बाली ने मृतका के पति को भेंट किया और दिवंगत उषा को श्रद्धांजलि देते हुए प्रभु से प्रार्थना की गई कि वह उसे अपने चरणों में स्थान दें।
सफाई कर्मचारी श्रीमती उषा की कोविड के दौरान ड्यूटी करते हुए मृत्यु हो गई थी। उन्हें करोना योद्धा मानते हुए प्रजा वत्सल मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मुख्यमंत्री राहत कोष से 10 लाख रुपए की धनराशि स्वीकृत की। इस धन राशि का चेक काशीपुर नगर निगम को दिया गया जहां आज महापौर दीपक बाली ने अपने कार्यालय में मृतका के पति सुंदरलाल को भेंट किया और दिवंगत श्रीमती उषा को श्रद्धांजलि दी। इस अवसर पर सहायक नगर अधिकारी कमल सिंह मेहता, संजय कापड़ी, एस आई मनोज सिंह बिष्ट एवं सलीम अहमद भी मौजूद रहे। इस अवसर पर महापौर दीपक बाली ने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी प्रजा वत्सल है और उनके द्वारा जो धनराशि मृतका के परिवार को दी गई है उससे पीड़ित परिवार को काफी मदद मिलेगी। पीड़ित परिवार ने भी मुख्यमंत्री के साथ-साथ महापौर दीपक बाली का भी आभार व्यक्त किया है।