उत्तराखण्ड
23 जनवरी 2022
मैदानी इलाकों में ठंड का प्रकोप बढा
काशीपुर। उत्तराखंड के कई हिस्सों में आज दिनभर बारिश हुई 2000 मीटर से ऊंचे पर्वतीय इलाकों में बर्फवारी के कारण पर्वतीय क्षेत्रों के घाटी व मैदानी इलाकों में ठंड का प्रकोप बढ़ गया है। मौसम विभाग ने अगले दो-तीन दिनों तक राज्य में बारिश व बर्फबारी का अनुमान लगाया है। राज्य में आने वाले दिनों में शीत लहर के दिन रहेंगे। मौसम विभाग के मुताबिक 23 को देहरादून समेत उत्तरकाशी चमोली और रुद्रप्रयाग नैनीताल पिथौरागढ़ में भारी बारिश वह बर्फबारी का येलो अलर्ट रखा गया है। 24 को भी पर्वतीय इलाकों में बारिश बर्फबारी के आसार हैं। 25, 26 को भी उत्तरकाशी पिथौरागढ़ बागेश्वर चमोली रुद्रप्रयाग आदि में हल्की बारिश और बर्फबारी हो सकती है। कुछ इलाकों में शीत लहर, मैदानी इलाकों में बारिश व ओलावृष्टि हो सकती है। नैनीताल में अधिकम तापमान 7 डिग्री और न्यूनतम 1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। कोहरा और बूंदबांदी से तराई भाबर में भी कड़ाके की ठंड महसूस की गई। पंतनगर कृषि विश्वविद्यालय के मौसम वैज्ञानिक डॉ.आरके सिंह ने बताया है कि तराई में दोपहर तक 1.2 मिमी बारिश रिकॉर्ड की गई है। अधिकतम तापमान 17 डिग्री सेल्सियस और न्यूनत तापमान 8.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। देहरादून में अधिकतम तापमान 14.6, न्यूनतम 9.5, काशीपुर मेें 16 और 6, पंतनगर में 21.8 और 7.1, मुक्तेश्वर में 7.1 व -0.4, टिहरी में 11 और 2.4, पिथौरागढ़ में 12.9 व 2.4, नैनीताल में 9.5 व 2.4, मसूरी में 10.3 व 1.2 जौलीग्रांट में 21.6 व 9.6, खटीमा में 19, रानीचौरी में 9.5 व -1.2 तापमान रहे।