ऐतिहासिक चैती मेला नौ अप्रैल से शुरू तैयारियां पूरी

मौसम साफ होते ही मेले में उमड़ी श्रद्धालुओं की भारी भीड

Spread the love
नीरज ठाकुर

उत्तराखण्ड
3 अप्रैल 2023
मौसम साफ होते ही मेले में उमड़ी श्रद्धालुओं की भारी भीड
काशीपुर। मां बाल सुंदरी देवी की प्रतिमा चैती मेला स्थित मंदिर पहुंचने के साथ ही वहां मां के दर्शन और प्रसाद चढ़ाने को श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी परन्तु बारिश ने मेले की रंगगत उड़ा दी। परन्तु धूप खिलते ही भारी भीड़ मेले में बढ़ने लगी जिसेे देखते हुए पुलिस व प्रशासन ने चाक चौबंद व्यवस्था बनायी। मेले में कल मानो श्रद्धालुओं का सैलाब उमड गया। मन्दिर में प्रसाद चढ़ाने वालों की भीड लगी रही । उधर खोखरे मन्दिर पर भी भारी भीड रही लोग लाइन लगाकर प्रसाद चढ़ाने के लिए लम्बी लाईनों में अपनी बारी का इंतजार करते देखे। मेले में मेन रोड पर भारी जाम दिखाई दिया। झूला झूलने के लिए लोगों को अपनी बारी का इन्तजार करते देखा गया।
मेले में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ देख दुकानदारों के चेहरे खिल गये। पुलिस के जवान मेले मे भीड़ को नियंत्रित कर रहे हैं। इनके अलावा कुछ निजी लोग भी मेले में व्यवस्था बनाने में पुलिस प्रशासन का सहयोग कर रहे हैं। बता दें कि उत्तर भारत के सुप्रसिद्ध चैती मेले में देश के अनेक भागों से लाखों की संख्या में श्रद्धालुओं की भीड़ आती है। मेलाधिकारी व उपजिलाधिकारी अभय प्रताप सिंह ने बताया कि मेले में आने वाले श्रद्धालुओं को किसी तरह की दिक्कत न हो। इसके लिए सभी संबंधित विभाग मुस्तैदी से लगे हुए हैं।
उधर मेले में असामाजिक तत्वों को लेकर भी पुलिस प्रशासन पूरी तरह सतर्क है। पुलिस मेले में घूम घूम कर ऐसे तत्वों पर निगाह रखे हुए हैं। मेले में जेबकतरी और महिलाओं से छेड़छाड़ जैसी घटनाएं भी संभावित है जिनको लेकर पुलिस प्रशासन सतर्क है लेकिन आम लोगों को भी इन घटनाओं से सतर्क रहने की अपील की गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *