नेफा बॉर्डर एवं सूर्या बॉर्डर से चलने वाले भारी वाहनों की मुरादाबाद में नोएंट्री

यातायात डायवर्जन – मेले में श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए मुरादाबाद से 23 नवंबर से 29 नवंबर तक रूट डायवर्जन रहेगा

Spread the love

उत्तर प्रदेश
23 नवम्बर 2023
यातायात डायवर्जन – मेले में श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए मुरादाबाद से 23 नवंबर से 29 नवंबर तक रूट डायवर्जन रहेगा
मुरादाबाद। तिगरी मेले में श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए जिले में 23 नवंबर से 29 नवंबर तक रूट डायवर्जन रहेगा। बड़े वाहनों पर 23 से और हल्के वाहनों पर 25 नवंबर से यातायात प्रतिबंध लागू होगा।

एसपी यातायात सुभाष गंगवार के अनुसार बस-ट्रक, ट्रैक्टर आदि बड़े वाहनों के लिए 23 नवंबर की दोपहर 12 बजे से 29 नवंबर की रात 12 बजे तक रूट डायवर्जन रहेगा।

इसी प्रकार जीप, कार, पिकअप आदि हल्के वाहनों के लिए 25 नवंबर की शाम छह बजे से 27 नवंबर की रात 12 बजे तक यातायात प्रतिबंधित रहेगा। वहीं डायवर्जन के दौरान दिल्ली रोड पर हल्के वाहन कार जीप, बाइक का आवागमन पहले की तरह रहेगा। छोटे वाहनों को कोई दिक्कत पेश नहीं आएगी।

मुरादाबाद से मेरठ जाने वाले भारी वाहन रू रोडवेज बस, ट्रक, ट्रैक्टर-ट्राली आदि वाहन टीएमयू, अगवानपुर बाईपास, छजलैट, नूरपुर बिजनौर मीरापुर मवाना होते हुए मेरठ जाएंगे। इसी मार्ग से वाहन वापस आएंगे।

दिल्ली हापुड़ गाजियाबाद की ओर जाने वाले भारी वाहन रू मुरादाबाद से दिल्ली हापुड़ गाजियाबाद की तरफ जाने वाले वाहन बिलारी, संभल, बबराला, नरौरा, डिबाई, बुलंदशहर, दिल्ली की तरफ जाएंगे।

अमरोहा जाने वाले भारी वाहन रू मुरादाबाद से जाने वाले भारी वाहन टीएमयू, अगवानपुर बाईपास, बागड़पुर मोड़ होते हुए अमरोहा की तरफ जाएंगे। इसी मार्ग से वापस आएंगे।

शाहजहांपुर दिल्ली जाने वाले भारी वाहन रू कटरा, जलालपुर(शाहजहांपुर) बदायूं, बबराला, नरौरा डिबाई, बुलंदशहर होते हुए दिल्ली जाएंगे।

बरेली से हापुड़ दिल्ली जाने वाले भारी वाहन रू आंवला, शाहबाद, बिलारी, चंदौसी, बबराला, नरौरा, डिबाई बुलंदशहर होते हुए दिल्ली की तरफ जाएंगे।

रामपुर से हापुड़ दिल्ली जाने वाले भारी वाहन रू शाहबाद, बिलारी, चंदौसी, बबराला, नरौरा, डिबाई, बुलंदशहर होते हुए जाएंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *