यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध पुलिस की कार्यवाही लगातार जारी

Spread the love

यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध पुलिस की कार्यवाही लगातार जारी
उत्तराखंड
20 जुलाई 2022
पिथौरागढ़ | सूर्यवंशम टाइम्स | शराब पीकर वाहन चलाने व शान्ति व्यवस्था भंग करने पर कुल 04 व्यक्तियों को गिरफ्तार कर वाहन किये सीज तथा यातायात नियमों का उल्लंघन करने पर 72 वाहन चालकों के विरुद्ध की गई चालान की कार्यवाही।
#पुलिसअधीक्षकमहोदयपिथौरागढ़लॏकेश्वर_सिंह के आदेशानुसार, पुलिस उपाधीक्षक पिथौरागढ़, महेश चन्द्र जोशी एवं पुलिस उपाधीक्षक धारचूला, विनोद कुमार थापा के पर्यवेक्षण में जनपद क्षेत्रान्तर्गत सड़क दुर्घटनाओं की प्रभावी रोकथाम व सुगम यातायात व्यवस्था के उद्देश्य से नाबालिग वाहन चालकों/ शराब पीकर वाहन चलाने/ ओवर स्पीड/ बिना हेलमेट/ तीन सवारी/ मोबाइल प्रयोग कर खतरनाक तरीके से वाहन चलाने/ स्टंट ड्राइविंग करने वालों के विरुद्ध चलाये जा रहे विशेष चैकिंग अभियान के दौरान दिनाँक- 19.07.2022 को प्रभारी यातायात निरीक्षक, श्री प्रताप सिंह नेगी एवं उ0नि0 दिनेश चन्द्र सिंह, चौकी प्रभारी चण्डाक द्वारा भिन्न- भिन्न स्थानों पर चैकिंग के दौरान क्रमश: वाहन चालक, 1. धीरज थापा पुत्र डम्बर सिंह, निवासी- कासनी बिसखोली पिथौरागढ़ 2. संजीव पुत्र चन्द्रपाल सागर, निवासी- मोहरा लखुपुरा थाना हयातनगर जिला सम्बल उत्तर प्रदेश, हाल निवासी- ऐंचोली, एम0आर0एफ0 वर्कर तथा 3. अशोक कुमार जुकरिया पुत्र माधवानन्द जुकरिया, निवासी- न्यू लिंक रोड पिथौरागढ़, को शराब के नशे में वाहन चलाने पर एम0वी0 एक्ट की विभिन्न धाराओं के अन्तर्गत गिरफ्तार कर तीनों वाहन चालकों के वाहनों को सीज किया गया । इसी क्रम में उ0नि0 अर्जुन सिंह, थाना झूलाघाट द्वारा राजेन्द्र प्रसाद पुत्र हरी राम, निवासी- ग्राम बड़ालू थाना झूलाघाट को शान्ति व्यवस्था भंग करने पर धारा 151 द0प्र0सं0 के अन्तर्गत गिरफ्तार किया गया।
इसके अतिरिक्त जनपद क्षेत्रान्तर्गत यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले 72 वाहन चालकों के विरुद्ध चालान की कार्यवाही की गई जिसमें बिना डी0एल0 के वाहन चलाने पर एक वाहन सीज किया गया।
उक्त अभियान आगे भी जारी रहेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *