रामनगर-चण्डीगढ़ का संचालन अब अम्बाला कैंट तक

यात्रीगण कृपया ध्यान दें – स्टेशन आने पर ही कोच का दरवाजा खोले

Spread the love

उत्तर प्रदेश
13 अगस्त 2021
यात्रीगण कृपया ध्यान दें – स्टेशन आने पर ही कोच का दरवाजा खोले
मुरादाबाद। अगर आप ट्रेन में लंबी यात्रा कर रहे हैं तो यह खबर आपके काम की है। तड़के गहरी नींद का समय होता है और इसी कारण ट्रेन में यात्रा करने वालों की भी इस दौरान आंख लग जाती है। रेलवे स्टेशन और ट्रेनों में सक्रिय अपराधी इसी का फायदा उठाकर ताबड़तोड़ वारदात कर रहे हैं। गाजियाबाद के जीआरपी थाना में इसी माह अगस्त में लूट व चोरी की पांच एफआइआर दर्ज हुई हैं। इनमें से चार वारदात तड़के तीन से चार बजे की ही हैं। पांचवी वारदात भी देर रात की है। ट्रेन में यात्रा के दौरान सावधान रहना चाहिए, लेकिन आधी रात के बाद सुबह तक के समय आप यात्रा कर रहे हैं तो विशेष रूप से सतर्क रहने की जरूरत है। स्टेशन आने से पहले गेट न खोलें हरियाणा से लेकर दिल्ली-एनसीआर और उत्तराखंड के सेक्शन के बीच अपराधियों का खासा बोलबाला है। हाल में दर्ज हुई सभी वारदात को इसी क्षेत्र में अंजाम दिया गया है। पूर्व में भी यहां वारदात होती रही हैं। इसीलिए इन क्षेत्रों में सफर के दौरान खासे सतर्क रहें। आउटर पर गेट खोलने से यहां घात लगाए बैठे बदमाश ट्रेन के कोच में घुस जाते हैं। इसलिए कोच के गेट स्टेशन पर ही खोलें। अपर्णा गुप्ता, एसपी, जीआरपी, मुरादाबाद ने बताया कि ुट्रेनों में तैनात पुलिसकर्मियों की संख्या बढ़ाने और ड्यूटी की निगरानी से वारदात कम हुई हैं। यात्री भी सतर्कता बरतें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *