यात्रीगण कृपया ध्यान दें - छट पूजा के लिए रेलवे में चलाई 124 पूजा स्पेशल ट्रेन

यात्रीगण कृपया ध्यान दें – छट पूजा के लिए रेलवे में चलाई 124 पूजा स्पेशल ट्रेन

Spread the love

दिल्ली
27 अक्टूबर 2022
यात्रीगण कृपया ध्यान दें – छट पूजा के लिए रेलवे में चलाई 124 पूजा स्पेशल ट्रेन
दिल्ली। छठ पूजा पर इस बार देश के विभिन्न हिस्सों से बिहार आने वाले लोगों को दिक्कत नहीं होगी. यात्रियों की सुविधा के लिए 124 पूजा स्पेशल ट्रेनों का परिचालन किया जा रहा है. वहीं, भारतीय रेलवे ने छठ पर्व के मद्देनजर बिहार के रास्ते गुजरने वाले तमाम ट्रेनों के प्रमुख स्टेशनों पर स्‍टॉपेज की व्यवस्था की है. यही नहीं, आप बेहद आसानी से इन ट्रेनों में सीटों की बुकिंग भी कर सकते हैं.

आप चाहें तो आईआरसीटीसी की ऑफिशियल साइट पर जाकर बड़ी आसानी से ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन आईडी और पासवर्ड डाल कर ट्रेन खोजने से लेकर टिकट बुकिंग कर सकते हैं. साथ ही ऑफलाइन तरीके से काउंटर पर जाकर भी आप मनचाही तारीख पर आने व जाने की टिकटों की बुकिंग करवा सकते हैं.

पूजा स्पेशल ट्रेनों की डिटेल्स.
रेलवे के मुताबिक छठ पूजा के अवसर पर रेलयात्रियों के सुविधाजनक आवागमन के लिए रेलवे दिल्ली / आनन्द विहार टर्मिनल से पटना, दरभंगा तथा मालदा टाउन के लिए छठ स्पेशल रेलगाड़ियो का संचालन करेगी. जो ट्रेनें चलाई जा रही है वो इस प्रकार है.

04066 दिल्ली जंक्शन – पटना स्पेशल – ये रेलगाड़ी 31.10.2022 को दिल्ली जंक्शन से रात 11.10 बजे प्रस्थान कर अगले दिन शाम 03.45 बजे पटना पहुंचेगी. रास्ते में ये ट्रेन कानपुर सेंट्रल, प्रयागराज जंक्शन, वाराणसी , पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन और दानापुर स्टेशन पर ठहरेगी.

04032 दिल्ली जंक्शन – दरभंगा स्पेशल रेलगाड़ी 31.10.2022 को दिल्ली जंक्शन से दोपहर 02.20 बजे प्रस्थान कर अगले दिन दोपहर 03.45 बजे दरभंगा पहुंचेगी. मार्ग मे यह स्पेशल रेलगाड़ी मुरादाबाद, बरेली, लखनऊ, रायबरेली , अमेठी , प्रतापगढ़, वाराणसी, पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन, बक्सर और आरा स्टेशन पर रुकेगी.

04074 दिल्ली जंक्शन – दरभंगा स्पेशल रेलगाड़ी 31.10.2022 को दिल्ली जंक्शन से शाम 04.00 बजे प्रस्थान कर अगले दिन शाम 06.30 बजे दरभंगा पहुंचेगी. मार्ग मे यह स्पेशल रेलगाड़ी मुरादाबाद, बरेली, लखनऊ, रायबरेली , अमेठी , प्रतापगढ़, वाराणसी, पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन, बक्सर, आरा, पटना जंक्शन, बख्तियारपुर जक्शन, मोकामा, बरौनी, और समस्तीपुर में रुकेगी.

03435 मालदा टाउन दृ आनन्द विहार टर्मिनल छठ स्पेशल रेलगाड़ी 31.10.2022 और 07.11.2022 को मालदा टाउन से सुबह 09.05 बजे प्रस्थान कर अगले दिन दोपहर 01.45 बजे आनन्द विहार टर्मिनल पहूँचेगी. वापसी दिशा में 03436 आनन्द विहार टेर्मिनल दृ मालदा टाउन छठ स्पेशल रेलगाड़ी 01.11.2022 और 08.11.2022 को आनन्द विहार टर्मिनल से शाम 05.10 बजे प्रस्थान कर अगले दिन रात्रि 11.50 बजे मालदा टाउन पहुंचेगी.

छठ स्पेशल इन ट्रेनों में वानानुकूलित, शयनयान तथा सामान्य श्रेणी के डिब्बे होंगे साथ ही रास्ते में ये ट्रेन न्यू फरक्का, बड़हरवा, साहिबगंज, कहलगांव, भागलपुर, सुल्तानगंज, जमालपुर, अभयपुर, किऊल, मोकामा , बखितयारपुर, पटना, आरा, बक्सर, पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन, वाराणसी, प्रतापगढ़ ,अमेठी, रायबरेली, लखनऊ, तथा मुरादाबाद स्टेशनों पर आने-जाने के दौरान रुकेगी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *