उत्तराखण्ड
5 अक्टूबर 2024
युवक की दिनदहाड़े गोली मार कर हत्या
जसपुर । ग्राम कलियावाला में एक युवक की दिनदहाड़े गोली मार कर हत्या कर दी गई। दिनदहाड़े हुई हत्या से क्षेत्र में हड़कंप मच गया। सूचना मिलते ही एसपी अभय सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और मामले की जानकारी ली।
मिली जानकारी के अनुसार ग्राम कलियावाला निवासी मनजीत सिंह पुत्र टहल सिंह को मोटर साईकिल पर सवार दो युवकों ने उसे काम के बहाने नेशनल हाइवे पर बुलाया और गोली मार दी। जिससे उसकी मौत हो गई। अभी हत्या के कारणों का पता नहीं चला है। मनजीत की मौत से उसके परिजनों में कोहराम मच गया है।
मौके पर पहुंचे एसपी अभय सिंह के नेतृत्व में पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है। मामले में दोनों अज्ञात हमलावरों की पहचान को लेकर सीसीटीवीपफुटेज खंगाली जा रही है। इस दौरान सीमावर्ती क्षेत्र से लगी चौकियों को अलर्ट कर दिया गया है।