उत्तराखण्ड
2 अगस्त 2021
युवक द्वारा धार्मिक पहचान छिपाकर युवती से बनाये रिलेशन
हरिद्वार। नगर में एक युवक द्वारा धार्मिक पहचान छिपाकर मंदिर में शादी का एक मामला सामने आया है। पुलिस के मुताबिक मूलरूप से बनारस उत्तर प्रदेश निवासी एक युवती ज्वालापुर कोतवाली क्षेत्र में रहती है। उसने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि साल 2018 में एक युवक से उसकी मुलाकात हुई थी। उसने अपना नाम आकाश बताया था। युवक पर पहचान छिपा न सिर्फ शादी करने का आरोप है, बल्कि और गर्भपात के गंभीर आरोप भी लगे हैं। युवती का आरोप है कि रिलेशन में रहने के दौरान आकाश ने उसे कई बार अलग-अलग होटलों में बुलाकर शादी का झांसा देते हुए शारीरिक संबंध बनाए। दो बार गर्भवती होने पर उसका गर्भपात भी कराया। शादी का दबाव डालने पर उसने मंदिर में मांग भर शादी का नाटक किया। युवती ने साथ रहने की जिद की तो आरोपित ने उसे अपने घर नूरपुर बिजनौर बुलाया और परिवार के साथ मिलकर उसकी पिटाई की। उसी दौरान युवती को पता चला कि आकाश का असली नाम दानिश कैसी है। आरोप है कि दानिश ने अपनी धार्मिक पहचान छिपाकर युवती को धोखा दिया और उसके साथ दुष्कर्म किया। सीओ सिटी अभय प्रताप सिंह ने बताया कि तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।