3 जुलाई 2021
युवक में फंदा लगाकर की आत्महत्या
हल्दूचैाड़। नगर के एक युवक समाचार पत्र अभिेकर्ता व हाईस्कूल के छात्र ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। प्राप्तजानकारी के अनुसार शिवालिक पुरत आवासीय कालोनी में रहने वाला विशाल (15) पुत्र मुरारारी कक्षा दस में पढ़ता हैै व अखबार बांटने का कार्य करता था। उसके पिता किसी कार्यवंश लखनऊ गये थ। शुक्रवार की रात उसने अपनी मां से रस्सी मांगी, लेकिन मां ने घर पर रस्सी नहीं होने की बात कहकर उसे मना कर दिया । आज शनिवार को लगभग 5 बजे व अपनी मां से बोला कि वह 6 बजे अखबार बांटने जायेगा। जब 6 बजे मां कमरे में गयी तो बेटा रस्से के सहारे टिन शेड के एंगिल पर लटका हुआ दिखा। मां द्वारा हल्ला मचाने पर पड़ोसी जमा हो गये। सूचना पर पुलिस मौक पर पहुंची सीओ प्रमोद शाह ने बताया कि आत्महत्सा के कारणों की जांच की जा रही है। परिजनों के मुताबिक विशाल एक खुशमिजाज लड़का था वह आत्म हत्या कर लेगा ऐसा कभी सोचा नहीं था।
