उत्तर प्रदेश
31 मई 2012
यूपी में यह जिले हुए कोरोना कफ्र्यू मुक्त
लखनऊ। यूपी में 6 और जिले कोरोना कर्फ्यू से मुक्त हो गए। मुरादाबाद, बिजनौर, देवरिया, बागपत, प्रयागराज, सोनभद्र जिलों में आज कुल एक्टिव केस 600 से नीचे आ गए हैं। इन सभी जिलों में वीकेंड और नाइट कर्फ्यू लागू रहेगा। अब आंशिक कोरोना कर्फ्यू सिर्फ यूपी के 14 जिलों सहारनपुर, मेरठ, लखनऊ,, वाराणसी, गाजियाबाद, गोरखपुर, मुजफ्फरनगर, बरेली, गौतमबुद्धनगर, बुलंदशहर, झंासी, लखीमपुर खीरी, जौनपुर, गाजीपुर में ही रहेगा। इससे पहले रविवार को योगी सरकार की जारी नई गाइडलाइन में 55 जिलों में कोरोना कर्फ्यू में छूट दी गई। गाइडलाइन में कहा गया कि 1 जून से यूपी के 600 केस से नीचे में जिलों में सुबह 7 से शाम 7 बजे तक कोरोना कर्फ्यू में कुछ शर्तों के साथ ढील दी जाएगी। शनिवार-रविवार साप्ताहिक बंदी के साथ नाइट कर्फ्यू जारी रहेगा।